मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल में आजादी के पहले से ही यानि उस समय से निबन्धन कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) स्थापित है जब समस्तीपुर जिला नहीं बना था। उस समय दरभंगा जिला हुआ करता था। इस निबन्धन कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) की सबसे खास बात यह रही है कि उस समय राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर यहाँ के प्रथम अवर निबन्धक यानि रजिस्ट्रार हुए थे। दलसिंहसराय निबन्धन कार्यालय को समस्तीपुर जिला के अस्तित्व में आने के बाद जिला का सबसे पुराना निबन्धन कार्यालय होने का गौरव प्राप्त है। यह कार्यालय दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के समीप अंग्रेज द्वारा बनाये गए काफी पुराने भवन में शुरू से चलता आ रहा था। निबन्धन कार्यालय का भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर हालत में था। निबन्धन विभाग बिहार सरकार द्वारा तीन वर्ष पूर्व इसे खाली कराकर पास के ही किराये के मकान में शिफ्ट कराया गया था। जहाँ निबन्धन कार्य चल रहा था। विगत वर्ष निबन्धन विभाग बिहार सरकार द्वारा नये भवन के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके उपरान्त भवन निर्माण विभाग को राशि आवंटित की गई थी। इसके बाद से ही भवन निर्माण विभाग द्वारा पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नये भवन का निर्माण कार्य शुरु किया गया था। कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य बाधित रहा। पुनः सरकार द्वारा निर्माण कार्य किये जाने का आदेश जारी किए जाने के पश्चात तेजी से भवन निर्माण विभाग के ठीकेदार द्वारा निर्माण कार्य विगत दो माह में ही पूरा कर लिया गया। आज शनिवार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा विडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिये पूरे राज्य में और भी अन्य विभागों में बनाये गए नवनिर्मित भवनों का एक साथ उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में दलसिंहसराय अवर निबन्धन कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) का बिल्कुल ही सादे समारोह में उद्घाटन किया गया है। गौरतलब बात यह है कि विगत कुछ दिनों से दलसिंहसराय अवर निबन्धन कार्यालय में कुछ कार्यालय कर्मियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के कारण निबन्धन कार्य बाधित है। इन दिनों कार्यालय बन्द है। जिस कारण उद्घाटन के समय निबन्धन पदाधिकारी या कोई भी कार्यालय कर्मी मौजूद नहीं थे। इस दौरान सिर्फ व सिर्फ भवन निर्माण विभाग के ठिकेदार मनीष कुमार एवं उनके सहयोगी ही मौजूद थे।

Tags
# samstipur
Share This
About Mithla hindi news
samstipur
Tags
samstipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment