अपराध के खबरें

मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषादपृथ्वी दिवस के अवसर पर दर्जनों छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाया


मोरवा/संवाददाता

पृथ्वी दिवस के अवसर पर मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद के द्वारा अपने आवासीय परिसर में दर्जनों छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाया गया। इस अवसर पर विधायक श्री निषाद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को साल में कम से कम 5 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही अपने द्वारा लगाए गए हर पेड़ की सिंचाई कर उन्हें संरक्षण भी करना चाहिए। ताकि एक दिन उस पेड़ का फल अथवा उस पेड़ की छाया का लाभ हमें मिल सके। विधायक द्वारा पौधों का वितरण भी किया गया।इधर पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड परिसर में समारोह पूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए। जिनके द्वारा प्रखंड परिसर में छायादार एवं फलदार सहित 1000 वृक्ष लगाए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, प्रमुख स्मिता शर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, सीडीपीओ सौम्या, कनीय अभियंता भारतेंदु विमल, पंचायत समिति सदस्य अनिल सिंह, वासुदेव सहनी, रंजीत शर्मा, अवधेश शर्मा, मनरेगा कार्यालय के कर्मी सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार ठाकुर, अभय कुमार, अमर कुमार, अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में विभिन्न पंचायतों से आए हुए लोगो ने सम्पूर्ण प्रखंड परिसर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। मुखिया फूलन कुमार सिंह शिव दयाल सहनी आदि ने भी अपने पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किया।
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live