मिथिला हिन्दी न्यूज़ दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - पटना से आई उत्पाद विभाग की टीम ने आज दलसिंहसराय स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से शहर के लोकनाथपुर गंज मुहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में घर के पीछे झाड़ी में छुपा कर रखे गए शराब को बरामद किया। वहीं पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया। इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, पटना के उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि भूषण प्रसाद ,कपिल देव कुमार, प्रमोद कुमार दास, मुकेश कुमार, रितु कुमारी आदि शामिल थे। इस संदर्भ उत्पाद विभाग की टीम ने बतलाया कि विभिन्न कंपनियों की कुल 103.995 लीटर शराब बरामद की गई है। बताते चलें कि एक माह पूर्व भी उत्पाद विभाग की टीम ने इस कारोबारी के यहाँ छापेमारी की थी और इसी तरह शराब की बोतलें बरामद किया था।इस बार भी कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कारोबारी का नेटवर्क कितना बड़ा होगा कि पुलिस के आने की खबर इसे पहले ही मालूम पड़ जाती है।
तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)
No comments:
Post a comment