बारसोई (कटिहार ) ।भाकपा माले के विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम कहा की भाजपा जेडीयू को गलतफहमी हो गई है कि वर्चुअल तरीके से रैली करके और चुनाव कराके बिहार का सत्ता हड़प लेंगी पर चुनाव के समय जनता का जबाब उनके होंस उड़ा देगी वहीं कॉमरेड महबूब आलम ने अपने कार्यकर्ता और समर्थक मतदाता को आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयार रहने को कहा है उन्होंने कहा है कि गांव से लेकर मोहल्लों तक कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं संघर्ष हमारा काम है वो करते रहेंगे इसके साथ ही विकास अपराधी सामंती दलाल पुलिस गठजोड़ को ध्वस्त करो के साथ नारा लगाते हुए अभियान शुरुआत की गई श्री आलम ने कहा कि गरीब मजदूर किसान रिक्शावाला टेंपो दलित शोषित पीड़ित के साथ हमारी पार्टी है भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है और जारी रहेगी वहीं संघर्ष के साथ विकास हमारी प्राथमिकता है वहीं 65 बलरामपुर विधानसभा को बिहार की सियासत में ऊंचा स्थान भाकपा माले दिलाई है उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जनता को भ्रमित कर रही है जनता इस बार किसी के झांसे में आने वाली नहीं जनता मुंहतोड़ जवाब देगी हमें वोट कि नहीं जनता की परवाह है धन और पद का कोई लालच नहीं है हमने निस्वार्थ भावना से जनता की सेवा की है और करते रहेंगे बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 19 सड़कों का निर्माण की आधारशिला रखी साथ ही दो उच्च विद्यालय के चार दिवारी और एक मदरसा में दो कमरे के भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया इसमें आधा दर्जन सड़कों की लंबाई 1 किलोमीटर से 3 किलोमीटर है इसके अलावा कई छोटी-छोटी सड़कों का भी शामिल श्री आलम ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा विधायकों की सीमा राशि निर्धारित कर दी गई है और निर्धारित सीमा के भीतर काम करना है इस अवसर पर इमादपुर के मुखिया मोअज्जम हुसैन की उपस्थिति में 4 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया लगभग 15 लाख वाली 2 सड़कों का उद्घाटन हुआ तथा एक सड़क और एक मदरसा के चार दिवारी का भी शिलान्यास किया गया योजना एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत लगवा पंचायत काजी टोला में काजी नज़रुल के घर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शिलान्यास किया गया इस अवसर पर कॉमरेड काजी शहबाज कामरेड काजी नज़रुल उमरेड गुलजार कॉमरेड काजिम इरफानी कामरेड शिव कुमार यादव पंचायत के मुखिया नियाज अहमद अंसारी कॉमरेड सोनू यादव कॉमरेड रेजा उद्दीन सलाम कॉमरेड फजूल मुजफ्फर मिस्टर कमरुज्जमा सद्दाम अजीमुल हक आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थेl

बिहार कि राजनीतिमें 65बलरामपुर को दिलाया ऊँचा स्थान : महबूब आलम
Share This
Tags
# chunaw
Share This
About Mithla hindi news
chunaw
Tags
chunaw
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment