अपराध के खबरें

पशुपालकों के शेड निर्माण के लिए मिलेगी राशि कार्यक्रम अधिकारी

कटिहार से जगन्नाथ दास के साथ विजय भारती की रिपोर्ट ।
 बारसोई कटिहार आस से कार्यपालक अभियंता मनरेगा विमल कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार चौधरी ने शिवानंद पुर पंचायत में कॉउ शेड का उद्घाटन किया उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन से ग्रामीण एवं किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है ऐसे में जहां पूर्व में पशुपालकों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है वहीं अब पशुओं के रखने के लिए सरकार द्वारा पशुपालकों को सैड बना कर दिए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने पशुओं के लिए शेड का निर्माण करा सकते हैं इस योजना के क्रिया वन भी शुरुआत हो गई है मनरेगा अंतर्गत पशु गाय भैंस बकरी मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण कराया गया है पशुपालकों को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी यह कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से कराया जा रहा है कृषक एवं पशुपालक अपनी निजी भूमि पर शेड निर्माण करा सकेंगे निर्माण के लिए आर्थिक मदद की जा रही है इसके लिए पशुपालक को कोई राशि नहीं देनी होगी निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रथम किस्त की आग्नी भुगतान किया जाएगा पशुपालक को चार चरणों में निर्माण के लिए राशि प्रदान की जाएगी इस योजनाओं से जहां एक और पशुपालकों को अपने पशुओं को बांधने के लिए शेड होगा वही इन निर्माण कार्य के लिए गांव में मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी प्राप्त होगी शेड निर्माण की मजदूरी का सप्ताहिक भुगतान मास्टर रोल के आधार पर किया जाएगा सप्ताह भर कार्य के बाद मजदूरों को मजदूरी प्रदान की जाएगी श्रमिक के 
 लिए हितग्राही को भिंडर मानकर मानकर भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगा योजना के लिए प्रारंभिक रूप से कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है लेकिन अधिक से अधिक पशुपालकों एवं कृषि को इसका लाभ दिए जाने के लिए योजनाओं के तहत मापदंडों में आने वाले अधिक से अधिक किसान या पशुपालक इसका लाभ ले सकते हैं जिला अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं यथा पशु शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड एवं वर्मी कंपोस्ट यू'निट का कार्य शुभ आरंभ जिले के सभी प्रखंडों में किया गया| 
 



उक्त कार्यक्रम के तहत कुल 11,833 लाभुकों को लाभान्वित किया हुए जिसमें प्रवासी आगंतुकों को प्राथमिकता दी गई| उक्त योजनाओं के तहत कुल 2,45,849 मानव दिवस का सृजन किया जाएगा एवं कुल राशी रुपए 74,62,84,987 का व्यय किया जाएगा|

 साथ ही ग्रामीण कल्याण रोजगार अभियान समय अवधि में कुल 1023 व्यक्तिगत लाभ योजना को आज पूर्ण किया गया एवं लाभुकों को हस्तांतरित किया गया| उक्त योजनाओं के तहत कुल 27,576 मानव दिवस का सृजन किया गया एवं कुल राशी रुपए 8,06,99,000 का व्यय किया गया|

ग्रामीण कल्याण रोजगार अभियान के तहत मनरेगा की व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को प्राथमिकता से किए जाने का निर्देश प्राप्त है| उक्त योजनाओं को मिशन मोड में पूर्ण कराया जाएगा| इस अवसर पर मुखिया नियाज अहमद अंसारी वार्ड सदस्य मोइनुद्दीन उर्फ बोका कनीय अभियंता रवि कुमार पपई पाल पीआरएस आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live