अपराध के खबरें

लखनदेई नदी में जल प्रवाह की बाधा होगी दूर :संजय झा

 विमल किशोर सिंह

 मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहारसीतामढ़ी/ लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार  के जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा से उनके आवास पर मिला तथा लखनदेई  नदी मे जलप्रवाह से संबंधित बाधाओंं को दूर कराने का आग्रह किया।प्रतिनिधि मंडल मे मंत्री  से वार्ता आयोजित कराने मे सहयोगी पूर्व मंत्री तथा विधायक डा रंजू गीता,लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य  रामशरण अग्रवाल, आशा प्रभात, डा आनन्द किशोर, पत्रकार रामाशंकर शास्त्री मौजूद  थे।समिति  के  सदस्यों  ने मंत्री  से आग्रह किया कि लखनदेई   जलप्रवाह योजना  का 80% कार्य पूरा कर  योजना पर 13.50करोड़  रूपया व्यय किया जा चुका है अब महज शेष तीन कि मी उडाही  का काम पूरा  नही होता है तो सारे व्यय का कोई औचित्य  नही रह जायेगा ।बताया  गया कि इस सबंध मे राजस्व विभाग  ने सारी कागजी प्रक्रिया  पूरी कर दी है किसानों  की भी सहमति मिल चुकी है।मंत्री  ने समिति  के सदस्यों  की  बातोको  गंभीरता  से लिया तथा कार्य पूरा  कराने का आश्वासन  दिया तथा तत्छण  संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश भी दिया ।मंत्री से किसानों  के  मुआवजे  की राशि के शीघ्र भुगतान तथा विभागीय अनुरोध पत्र पर भी चर्चा  की गई ।इस योजना  के पूरी होने से जिले के छः प्रखण्डों को लाभ होगा।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live