अपराध के खबरें

मोरवा विधानसभा क्षेत्र मे मोरवा की धरती पर बदलाव लाना बहुत जरूरी : जयकृष्ण राय

मोरवा/संवाददाता


मोरवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चकपहाड़ पंचायत के महावीर मंदिर प्रांगण में एक भव्य बैठक का आयोजन युवा साथी देवकांत पटेल के नेतृत्व में किया गया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन केदारनाथ राय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम की सुरुआत होते ही जनता के बीच से जोरदार आवाज उठी की इस बार हम अच्छे नेता को चुनेंगे जो पूर्व से होती चली आ रही परिवारवाद ,जातिवाद प्रतिनिधि का विरोध करेंगे और जनता ने कहा कि इस बार हम अपने बीच के प्रतिनिधि जयकृष्ण राय को ही विधानसभा भेजेंगे ।जनता के अपार समर्थन को देखते हुए भावी उम्मीदवार जयकृष्ण राय ने जनता के उम्मीद पर खरे उतरने का वादा किया और कहा कि हम आपके बीच के है और सदा आपके हर सुख-दुख में साथ रहेंगे। आगे चर्चा करते हुए देवेंद्र राय ने कहा कि मोरवा विधानसभा में इस बार बदलाव निश्चित होना चाहिए क्योंकि 15 बरसों से जनता को ठगने का काम किया है इसलिए इस बार हमको किसी के बहकावे में नही आना है ।आगे चर्चा करते हुए रामस्वरूप राय ने कहा कि जयकृष्ण राय वो नेता है जब समता पार्टी का गठन हुआ था तब से एटलस साइकिल से इन्होंने गांव-गांव जा के पार्टी का विस्तार किया और आज भी करते है बिना किसी निजी लोभ के लेकिन पार्टी ने एक बार भी ऐसे नेता को मौके नहीं दिया गया ।आगे सुधीर राय ने कहा कि पंचायत से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक लूट-खरोस का अड्डा बन गया हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है और ऊपर से नीचे तक हर योजना का कमीशन जाता है तो विकास की बात करना ही बेईमानी होगी । आगे देवेंद्र सिंह ने कहा इस बार हमको किसी के बहकावे में नहीं आना है छनिक लाभ को त्याग कर के आने वाले पीढ़ी को एक बेहतर समाज देंना है ताकि आने वाली पीढ़ी खुशहाल और समृद्ध हो सके । कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए अध्यक्षता कर रहे युवा साथी देवकांत पटेल ने युवाओं के साथ जयकृष्ण राय के समर्थन में नारे लगाए और सभी लोगों से आग्रह किया कि आप लोग सहयोग दीजिये हमे विश्वास और आशा है हमारे सपने साकार होंगे और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।मौके पर संजय झा,राजेश गुप्ता, राकेश कुमार राय, रमेश राय,अमित कुमार,जागदेव राय,सोनी देवी,तेतरी देवी,रघुनाथ पासवान,विजय कुमार सिंह,शिवशंकर गिरि,राकेश कुमार राय,मधुकांत गिरि,गणेश कुमार,मोहम्मद नौशाद,आशुतोष कुमार,अभय कुमार,प्रमोद राय,रंजीत कुमार राय,रामबालक राय,शशिधर कुमार,लालबहादुर राय,शिवसागर कुमार,राजन कुमार,रामप्रवेश भगत,सुजीत कुमार पटेल,सियाराम सिंह,विनोद दास,सरोज कुमार राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live