दीपक कुमार शर्मा
मिथिला हिन्दी न्यूज :- प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या तेरह से नहाने के दौरान डूबने के बाद दो दिनों से लापता दोनों छात्राओं की लाश बुधवार को वैशाली जिले की सीमा के लखमीनिया पुल के निकट से बरामद कर ली गई। गुनाई बसही पंचायत निवासी राजेश कापर द्वारा मछली मारने के दौरान लखमीनिया पुल के निकट जलकुंभी में फंसी हुई लाश को देखकर इसकी जानकारी चकपहार के ग्रामीणों को दी। जलकुंभी में फंसी हुई एक लाश को देखने के बाद आधे घंटे तक ढूंढने के बाद मात्र बीस गज दूर दूसरी लाश भी जलकुंभी में फंसी हुई मिल गई। ताजपुर एएसआई अलख नारायण तिवारी ने एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचकर दोनों लाशों को बरामद कर लिया है। दोनों लाशें बीस गज के आसपास ही पानी में तैरती जलकुंभी में फंसी हुई मिल जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पहले बारह वर्षीय तबस्सुम की लाश मिली। जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के बाजी बुजुर्ग निवासी मोहम्मद कलाम की पुत्री के रूप में की गई।जिसके नाना मोहम्मद कासिम एवं नानी शकीला खातून ने अपनी नतिनी को पहचान कर फूट-फूटकर रो पड़े। जबकि दूसरी छात्रा स्थानीय चकपहार निवासी मोहम्मद अली की चौदह वर्षीय पुत्री सहाना खातून के रूप में शोकाकुल परिजनों द्वारा कर ली गई। मृतका सहाना को देखते ही माता निशा खातून, बहन जहाना खातून एवं भाई मोहम्मद अरबाज तथा पिता मोहम्मद अली, छाती पीट कर रोते-रोते लाश पर गिरने लगे। बड़ी मुश्किल से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शोकाकुल परिजनों को लाशों से अलग किया गया। विगत दो दिनों से चकपहार के दर्जनों तैराक ग्रामीणों तथा पटना एवं समस्तीपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा दोनों छात्राओं की लाशों को खोजने का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों एवं खोजी टीम के द्वारा चकपहार पंचायत से लेकर वरुणा पुल तक नदी की तेज धारा में लाश को खोजने का प्रयास किया जा रहा था। जबकि नदी में बांध नहीं होने के कारण बान्ध हीन नदी के तेज प्रवाह में बह कर दोनों लाशें चकपहार से दस किलोमीटर दूर वैशाली जिले की सीमा के निकट लखमीनिया पुल के निकट जा पहुंची थी। ताजपुर थाने के एएसआई अलख नारायण तिवारी में एसडीआरएफ टीम की सहायता से दोनों लाशों को बरामद करने के बाद शोकाकुल परिजनों से पहचान करा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।
No comments:
Post a comment