अपराध के खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की धरती से मिथिलांचल का जिक्र

रोहित कुमार सोनू 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण अटल टनल देश को समर्पित कर दिया है. ये अटल टनल हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में है. इस टनल के रास्ते लेह और मनाली के बीच की दूरी 46 किमी कम हो जाएगी. इस टनल के रास्ते लद्दाख में तैनात सैनिकों से सालभर बेहतर संपर्क बना रहेगा. आपात परिस्थितियों के लिए ये सुरंग सबसे कारगर साबित होगी और विशेष परिस्थितियों में अटल टनल आपातकालीन निकास  का काम करेगी। इन सब के बीच में 'अटल टनल' के शुभारंभ के समय भी बिहार का जिक्र किया मिथिलांचल का उल्लेख किया। उनके दिल में बिहार बसता है। 8 दशकों का इंतजार मोदी जी ने खत्म किया। आज कोसी महासेतु से मिथिलांचल के दोनों हिस्से जुड़ गए हैं, लाखों लोगों का फायदा हुआ है।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live