अपराध के खबरें

सड़क पर मलबा गिरा कर निर्माण कार्य किया गया बाधित

दिनेश कुमार पिंकू/ आलोक वर्मा 
रजौली(नवादा): क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार में गली नाली निर्माण योजना के तहत हो रहे सरकारी कार्य को बाधित करने का आरोप वार्ड सदस्य गोविंदर यादव ने लगाया है। उसने कहा कि दबंग प्रकृति के नरेश यादव एवं छोटेलाल यादव ने सड़क पर इंट टुकड़े के साथ मलबा गिरा कर कार्य को बाधित कर दिया। वार्ड सदस्य गोविंदर यादव के द्वारा बताया गया है कि सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए अंचलाधिकारी से रजौली थाना तक लिखित आवेदन दिया गया।बावजूद आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य अधूरा है।जबकि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है।यह निर्माण कार्य वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों के द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन बहादुरपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में अभी भी हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण नहीं कराया जा सका है। इस संबंध में अंचलाधिकारी अनील प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने वार्ड सदस्य के द्वारा किसी भी प्रकार की आवेदन दिए जाने से साफ इंकार किया है, उन्होंने कहा है कि इस तरह का अगर मामला होगा तो आवेदन हमें क्यों दिया जाएगा।आवेदन तो बीडीओ को दिया जाएगा। जबकि वार्ड सदस्य के द्वारा जमीन मापी कर सड़क निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन देने की बात कही जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live