अपराध के खबरें

सगौली - मझौलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू

संवाद 

 पूर्व मध्य रेल जलस्तर में कमी तथा ट्रैक को परिचालन हेतु फिट पाए जाने के बाद सगौली - मझौलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू सगौली और मझौलिया रेलखंड के मध्य रेल पुल के निकट बाढ़ के पानी के जलस्तर में कमी आने तथा रेलवे ट्रैक को परिचालन हेतु फिट पाए जाने के बाद आज  से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है । विदित हो कि समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर - पनियहवा रेलखंड पर सगौली - मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया था । ट्रेन परिचालन प्रारंभ हो जाने के बाद पूर्व में दी गयी सूचना के अनुसार दिनांक को परिवर्तित मार्ग ( मुजफ्फरपुर - छपरा - गोरखपुर ) एवं आंशिक समापन ( मुजफ्फरपुर ) कर चलायी जाने वाली 04 स्पेशल ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग से / गंतव्य तक जाएंगी । 1. 12.07.2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 09270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर स्पेशल आज अपने नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर - बापूधाम मोतिहारी- बेतिया - नरकटियागंज के रास्ते किया गया । 2. 12.07.2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर - देहरादून स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर - बापूधाम मोतिहारी- बेतिया के रास्ते किया गया । 3. 12.07.2021 को भागलपुर से खुलने वाली 09118 भागलपुर - मुंबई सेंट्रल स्पेशल अपने नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर - बापूधाम मोतिहारी - बेतिया के रास्ते जाएगी । को पाटलिपुत्र से खुलने वाली पाटलिपुत्र - नरकटियागंज स्पेशल जिसका आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाना था , अब यह ट्रेन आज अपने नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर - बापूधाम मोतिहारी - सगौली के रास्ते जाएगी । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live