अपराध के खबरें

बारात जाने से पहले पिता की मृत्यु से घर में मचा हाहाकार , बेटे ने सेहरा छोड़ पिता की अर्थी को दिया कंधा

संवाद 


कहा जाता है कि ऊपर वाले के आगे किसी की नहीं चलती. ऐसा ही एक घटना जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में रतनपुर पंचायत अंतर्गत चिरैयाबाद गांव से सामने आया है, जहां बारात निकलने के आधा घंटा पहले ही लड़के के पिता की मृत्यु हो गई. छोटे बेटे की शादी के लिए घर से बारात निकलने ही वाली थी लेकिन बारात निकलने से आधे घंटे पहले ही पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई.शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई. पिता की मृत्यु के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल तो है ही साथ ही इलाके में भी इस घटना को लेकर मातम का माहौल है. 

जहां 65 वर्षीय विजय शर्मा का हार्ट अटैक से अचानक देहांत हो गया.

 उसके बाद परिवार वालों में हाहाकार मच गया. इस वक्त परिवारों ने बताया कि विजय शर्मा के छोटे बेटे रोहित की शादी सोमवार को शेखपुरा जिला अंतर्गत महादेव नगर निवासी गरीब शर्मा की बेटी की रानी कुमारी से होने वाली थी. रविवार को मंडप पूजन पूरे विधि विधान के साथ किया गया.बारात निकलने से आधे घंटा पहले अचानक विजय शर्मा के सीने में दर्द उठा और परिवारों द्वारा जब उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत्यु की जानकारी मिलते ही परिवारों में हाहाकार मच गया. इससे सभी परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मृतक विजय शर्मा कारपेंटर का काम करता था. घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके देहांत के बाद जैसे परिवार वालों पर पहाड़ ही टूट पड़ा. इसके परिवार में पत्नी चारों देवी सहित चार लड़का और एक लड़की को छोड़ गए. इधर इस मामले के बाद वर पक्ष में शादी को लेकर असमंजस की स्थिति हो गई तो वहीं दूसरी ओर लड़की पक्ष के परिजन भी सोच में डूब गए हैं. इस वक्त फोन पर हुई बातचीत के वक्त लड़की के पिता गरीब शर्मा ने बताया कि सोमवार को होने वाली शादी को लेकर पूरी तैयारी की गई. बारात आने और जाने के लिए भी सारी बंदोबस्त की गई. अब पिता की मृत्यु के बाद शादी कैंसिल हो गई. जिस बेटे के सिर पे सेहरा बांधता और पिता बारात में डांस करते आज वह बेटा अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर शमशान घाट तक ले जाने की तैयारी कर रहा है. 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live