ये हादसा मुजफ्फरपुर के सकरा थाना इलाके के सबहा गांव के पास एनएच-28 पर हुआ है.
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों के मदद से दुर्घटना में जख्मी असम राइफल्स के लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार करवा कर गंभीर रूप से जख्मी जवानों को एसकेएमसीएच भेज दिया, जहां डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार कर रही हैं. वहीं घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमलोग यहां आ गए थे और उसके बाद तत्काल ही पुलिस ने घायलों को एसकेएमसीएच पहुंचा दिया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है. ट्रक का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि सारण में पांचवे चरण में मतदान 20 मई को है. इसे लेकर चुनान आयोग की तैयारी जोरों पर है. जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा तक अलर्ट है. पुलिस जवानों को ड्यूटी पर लगाने के लिए भेजा जा रहा है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. सारण सीट बिहार की कई हॉट सीटों में से एक है. यहां मुख्य मुकाबला आरजेडी की रोहिणी आचार्य का बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से होना वाला है.