अपराध के खबरें

इंदिरा आवास योजना में आवास सहायक और मुखिया की मनमानी से लोग परेशान, धांधली का आरोप


बिथान


रिपोर्ट:-सुधीर कुमार सिंह


बिथान-प्रखंड पुसहो पंचायत अंतर्गत इंदिरा आवास योजना में आवास सहायक और मुखिया की मनमानी और बिचौलियों का खेल बदस्तूर जारी है। जिसके कारण गरीबों का वास्तविक हक नहीं मिल रहा है। साथ ही धनाढ़य लोगों को आवास योजना का लाभ मिल जाता है। गरीब लोग अनियमितता का विरोध नहीं कर पाते उन्हें समझाकर वापस भेज दिया जाता है। आवास योजना के असली हकदार से पहली किस्त में ₹20000 और दूसरी एवं तीसरी किस्त में ₹10000 रुपये लिया जाता है जिससे गरीब लोग अपना घर नही बना पा रहे हैं अधिकारियों की अनदेखी के कारण गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहा है एन ए सी के सदस्य के साथ जब लोगों ने आवाज उठाया और अधिकारियों से आवेदन देने की बात किया तो मुखिया के लोगों ने घर पर जाकर घमकाया । बिथान प्रखंड पुसहो पंचायत अंतर्गत 2018-19,2019-20 में आवंटित इंदिरा आवास में हुए धांधली की जांच को लेकर नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर चेंज के सदस्य सरोज कुमार,सुमन कुमार सिक्कम,बसंत कुमार मुरारी,भूषण कुमार,शिव कुमार, धर्मवीर, आदि ने बीडीओ आफताब आलम को आवेदन देकर जांच की मांग की है।
Published by Amit Kumar
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live