अपराध के खबरें

नीट (मेडिकल) की परीक्षा में एलिट के बच्चों का जलवा बरकरार

अनूप नारायण सिंह 


मिथिला हिन्दी न्यूज :-नीट के रिजल्ट आते ही एलिट में खुशी की लहर दौड़ गई। इस वर्ष एलिट इंस्टीट्यूट के 139 छात्र-छात्रायें नीट (मेडिकल) की परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिसमें 74 बच्चे सफल हुये हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुये संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि सफल छात्र-छात्राओं में शाम्भवी सिंह, ओमप्रकाश राय, विकास पाठक, सुरुचि पांडे, मोहम्मद मंसूर आलम और अनिरुद्ध दास के रिजल्ट प्रमुख हैं।
इस वर्ष नीट (मेडिकल) में सफल बच्चों में सामान्य-वर्ग (General-category) के 17, अन्य पिछड़ा-वर्ग (OBC) के 23 और अनुसूचित-जाति/अनुसूचित-जनजाति (SC/ST) के 34 छात्र-छात्रायें शामिल हैं। 

दूरस्थ -शिक्षा (DLP) से जुड़े छात्र छात्राओं का परिणाम संतोषप्रद है। विकास पाठक और मोहम्मद मंसूर आलम का रिजल्ट इसी श्रेणी में आता है, इन दोनों बच्चों ने जिस तरह से अपना समर्पण और लगन अपनी पढ़ाई के साथ रखा, उसका परिणाम सामने है। 

एलिट के निदेशक ने जानकारी देते हुये बताया कि लॉकडॉन के कारण लगातार परीक्षा की तारीख बढ़ रही थी, जिससे बच्चों के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी। इस परिस्थिति में उनके आत्मविश्वास को बनाये रखने में संस्थान के शिक्षकों और अभिभावकों का योगदान सराहनीय है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live