अपराध के खबरें

नवादा :प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला पार्षद अध्यक्ष ने लिया जायजा



चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के घोर अभाव पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल सिविल सर्जन से दो  चिकित्सक का योगदान करने की किया मांग

प्रिंस कुमार 

सिरदला (नवादा): रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सिरदला का निरीक्षण कर टीकाकरण की वर्तमान स्थिति,टिका की उपलब्धता और कोविड 19 से संक्रमित मरीज के लिए उपलब्ध संसाधन पर केंद्र के चिकित्सा प्रमारी डॉ अजय कुमार चौधरी से आवश्यक बातचित कर जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के बाद पिंकी भारती ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूर्व से ऑक्सीजन के पांच सिलेंडर उपलब्ध है तथा 10 और अ तीरिक्त ओक्सीजन सिलेंडर की मांग जिला मुख्यालय से किया गया है । केंद्र के  प्रभारी से वार्ता के बाद ज्ञात हुआ कि सिरदला में पदस्थापित तीन डॉ को डिप्यूटेशन में अन्यत्र अस्पताल में कार्य कर रहे है । जिसके तुरन्त बाद अध्यक्ष पिंकी भारती ने सिविल सर्जन नवादा से दूरभाष पर बात किया, सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी रहने पर नाराजगी ब्यक्त विशेष चर्चा कर अविलंब चिकित्सक को पदस्थापित कराने की निर्देश दिया गया । सिविल सर्जन ने आश्वस्त किया कि सोमवार को ही एक डॉक्टर सिरदला पी एच सी में जॉइन कर लेंगे। विशेष की व्यवस्था भी देख ली जाएगी ।  पिंकी भारती ने ऑन ड्यूटी नर्स,तथा अन्य कर्मी से भी बात की तथा उन्हें भी सतर्क रहने को कहा । अध्यक्ष ने इस क्रम में शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष तथा जेनरल वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा जरूरी निदेश दिया। मौके पर ए एन एम् रेखा कुमारी, रिंकू कुमारी, रंजीता चौधरी, सुधीर कुमार, शशि कुमार, राजमणि कुमार, विजय कुमार चौधरी डॉ संतन कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live