अपराध के खबरें

शर्मनाक : बिहार के दरभंगा में सरकारी स्कूल बना शराब का गोदाम

संवाद 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में चौकाने वाली खबर सामने आ रही है नीतीश सरकार में लॉकडाउन  पठन-पाठन ठप क्या हुआ शराब के तस्करों ने स्कूल को ही शराब का गोदाम बना लिया. जब पुलिस की छापेमारी हुई तब विदेशी शराब के दर्ज़नों कार्टून स्कूल परिसर से बरामद किए गए.सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत स्थित टेंगुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर के दुग्ध संग्रह केन्द्र से गुरूवार को 426 लीटर में कुल 1136 बोतल अवैध शराब बरामद किया है। सरकारी स्कूल लाॅक डाउन में बंद रहने के बावजूद भारी मात्रा में कार्टन व प्लास्टिक बोरा में रखा प्रतिबंधित शराब की बोतल का बरामद होना शैक्षणिक संस्थान को कलंकित करता है। कारोबारी डेयरी का इस्तेमाल कर गांव में होम डिलेवरी कर सप्लाई कर रहे थे।मामले को लेकर पूर्व शराब कारोबारी नुनू सहनी सहित अन्य को नामजद किया गया है।थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने बताया कि गूप्त सूचना के आलोक में सर्च अभियान के तहत स्कूल परिसर स्थित डेयरी फार्म के कमरे से विभिन्न ब्रांड की 426 लीटर शराब बरामद किया है। मुख्य द्वार पर ताला लगे होने के कारण पुलिस को चहारदिवार के सहारे स्कूल के अंदर प्रवेश करना पङा।डेयरी के कमरा का ताला खुला था।कार्टन व प्लास्टिक की बोरी में हरियाना निर्मित ब्लू इम्पीरियल शराब की 131 बोतल, ग्रेन ह्वीस्की 375 ml का 15 कार्टन में 360 बोतल,बोरी में 430 बोतल व ग्वालियर व मध्य प्रदेश निर्मित 375 ml का 215 बोतल शराब जब्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live