अपराध के खबरें

इतिहास के पन्नों को फिर से पलटने पर मजबूर किया : आईपीएस अधिकारी विकास वैभव

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- आमतौर पर आप अपने जीवन में किसी ना किसी से जरूर प्रभावित होते हैं उनके जैसा बनना चाहते हैं उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर कुछ बेहतर करना चाहते हैं लोग अपने माता पिता गुरु महापुरुषों से प्रेरित होते रहते हैं होना भी चाहिए। मैं भी अपने माता पिता अपने गुरुजनों को अपना आदर्श मानता हूं महापुरुषों से प्रेरित होता हूं लेकिन समकालीन लोगों में जिस व्यक्ति ने सबसे ज्यादा प्रेरित किया अकेले संघर्ष करने की प्रेरणा दी कठिन से कठिन परिस्थिति में मुस्कुराने की ताकत दी उस व्यक्ति का नाम है बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तथा वर्तमान में बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव श्री विकास वैभव जी का। एक कड़क पुलिस पदाधिकारी होने के बावजूद विकास वैभव जी ने इतिहास के पन्नों को फिर से पलटने पर मजबूर किया यात्री मन के बहाने उनके सैकड़ों आलेख पढ़ने के बाद बिहार को और करीब से जानने का मौका मिला जो ज्ञान आपको किताबों में इंटरनेट पर नहीं उपलब्ध था उसे उन्होंने सहजता के साथ उपलब्ध करवाई। तमाम व्यस्तताओं के बावजूद जब भी युवाओं पर कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ उसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी उन्होंने सुनिश्चित की जितनी बार इनसे मिलने का मौका मिला उतनी बार उनके जीवन के उस व्यापकता को और नजदीक से समझने का हमें मौका भी मिलता गया। एक इंसान कैसे भीड़ से अलग खड़ा होकर नेतृत्वकर्ता बन जाता है यह भी सीखने के लिए आपको विकास वैभव जी को जानना जरूरी है सहज है सुलभ है और सबसे बड़ी बात कि लगातार नई नई खोजों में लगे रहते हैं मिलने जुलने वालों का तांता लगा रहता है पर जो व्यक्ति मिलता है बिना प्रभावित हुए नहीं जाता ज्ञान विज्ञान की बात होती है बिहार के बदलाव की बात होती है युवाओं की रोजगार की बात होती है बिहार कैसे विकसित हो बिहार कैसे सशक्त हो युवा कैसे आदर्श बने कैसे हर हाथ को काम मिले ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में बिहार कैसे विकसित करें हमेशा इसकी पीड़ा इनके अंदर झलकती है और सदैव लोगों से इसी विषय पर चर्चा करते हैं। बिहार के सभी युवाओं को जागृत करने के लिए इन्होंने एक अभियान की तैयारी कर रखी है जिसके तहत पूरे बिहार के युवा बिहार को विकसित करने समाज को समृद्ध करने खुद को सशक्त करने के विषय पर मंथन करेंगे उसे अपने आहार व्यवहार में भी उतारेंगे। लेट्स इंस्पायर बिहार के नाम से यह अभियान बहुत जल्द वास्तविकता के धरातल पर भी नजर आएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live