अपराध के खबरें

पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविंद ने देवापुर संगम घाट पहुँच तैयारी का लिया जायजा

 प्रिंस कुमार 

 17 सितंबर को बागमती एवं लालबकेया नदी के पबित्र संगम घाट देवापुर में जलबोझी को आने वाले डाक बम के सुबिधा को लेकर पज
पकरीदयाल एसडीओ कुमार रविन्द्र ने बीडीओ ऋतु रंजन , सीओ सौरव कुमार , पीओ आलोक कुमार के साथ संगम घाट पहुँच तैयारी का जायजा लिया एसडीओ कुमार रविन्द्र ने पीडब्लूडी के अभियंता गजेंद्र चौधरी को ग़ांधी गेट के नीचे टूटे सड़क को 24 घन्टा जे अंदर कावरियों के चलने लायक बनाने का निर्देश दिया , साथ ही भवन विभाग के ठीकेदार को नदी में बैरेकेटिंग करने , चेंज रूम का निर्माण करने , का निर्देश दिया , एसडीओ ने बताया कि डाक बम की सुबिधा को लेकर 
संगन घाट पर टेंट का निर्माण ,संगम घाट से देवापुर स्कूल तक जेनरेटर , शुद्ध पेयजल हेतु चापाकल लगाया जा रहा है, चलंत शौचालय , चेंज रूम आदि का निर्माण हो रहा , विधि बेवस्था को लेकर देवापुर में प्रसासनिक कैम्प का निर्माण किया जा रहा है , संगन घाट पर समुचित मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है साथ ही नदी में डाक बम की सुरक्षा को लेकर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया जाएगा मोके पर सीआई लालबाबू , हल्का कर्मचारी राकेश मिश्रा , रोजगार सेवक मोनिंदर कुमार , आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live