डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की है.
आज तेजस्वी और लालू को ईडी के सामने दिल्ली में पेश होना था, लेकिन दोनों ही नेता पटना में हैं. तेजस्वी से हुई मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है.दरअसल इंडिया गठबंधन की बैठक में इस बात पर भी जिक्र हुई है कि 3 सप्ताह में सीटों को लेकर बात हो जाए. तो हो सकता है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में सीटों पर भी कुछ बात हुई हो. इसके अलावा बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार की खबर कई दिनों से चल रही है. इस पर भी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की बातचीत होने की जिक्र है.वहीं नीतीश और राहुल गांधी की फोन पर हुई बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा से लेकर सीट शेयरिंग पर जिक्र हुई है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर बात होने का भी दावा किया जा रहा है. बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. हालांकि अभी तक सीटों को लेकर निर्णय नहीं हो सका है. इंडिया गठबंधन की 4 बैठकें हो चुकी हैं. बैठक में ना तो संयोजक के नाम पर मवछाप लगी और ना ही पीएम उम्मीदवार के चेहरे पर.