अपराध के खबरें

खानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज शोभन में वार्ड मेम्बर के उदासीनता के कारण नही शुरू हो सका नलजल योजना


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मीडिया दर्शन कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत शोभन वार्ड सं 07 के वार्ड मेम्बर श्रीमती चंद्रमा देवी के मनमानी के कारण मुख्यमंत्री जी के सात निश्चय योजना के तहत नलजल योजना का कार्य आंरभ नही हो पाया है। ज्ञात हो की पूर्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा गठित टीम के उपस्थिति में वार्ड क्रियान्वयन एव सचिव का गठन किया गया था। परन्तु वार्ड सदस्य  के उदासीनता के कारण अभी तक वार्ड क्रियान्वयन एव प्रबन्ध समिति का खाता नही खुल पाया है।
वार्ड सचिव मनीष कुमार झा ने उपविकाश आयुक्त , जिला पंचयाती राज पदाधिकारी, जिलाधिकारी एव प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी को आवेदन देकर अविलंब कार्य को आंरभ करने हेतु हस्तक्षेप करने की मांग की है। आपको बताते चलें कि सरकार की सात निश्चय योजना में से एक महत्वपूर्ण योजना है जल नल योजना । जिससे प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 15 से ₹20 खर्च कर रहे हैं लेकिन कहीं-कहीं वार्ड मेंबर के मनमानी से जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है सारी व्यवस्था हो जाने के बाद भी वार्ड सदस्य के कारण खानपुर प्रखंड के सोभन पंचायत में जल नल योजना का शुभारंभ नहीं हो पाया जिससे लोगों में शुद्ध पेयजल को लेकर आक्रोश व्याप्त है अगर समय रहते जल नल योजना का कार्य शुरू नहीं होता है तो मजबूरन वार्ड सचिव मनीष कुमार झा के द्वारा जल नल योजनाओं का विरोध कर इसे पीएचडी में देने का आग्रह जिलाधिकारी से करने का निर्णय लिया है । 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live