अपराध के खबरें

जनवितरण प्रणाली का खाद्यान्न कालाबाजारी करते रंगे हांथ व्यवसायी गिरफ्तार, जन वितरण का विक्रेता घर छोड़कर फरार

राजेश कुमार वर्मा/मनीष कुमार

उजियारपुर /समस्तीपुर ( मीडिया दर्शन कार्यालय 31 अगस्त 19) उजियारपुर थाना अंतर्गत शहवाजपुर गांव से जनवितरण के दुकान से कालाबाजारी कर ले जा रहा गेहूं, सहित व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार किए गये व्यवसायी की पहचान अनुज कुमार साह पिता स्व॰ देवेन्द्र साह ग्राम अरमौली पोस्ट खजुरी थाना घटहो जिला समस्तीपुर के रूप मे की गयी है। थाना को दिए आवेदन मे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उजियारपुर उमेश प्रसाद राय ने कहा है कि, जनवितरण प्रणाली विक्रेता उजियारपुर थाना अंतर्गत शहवाजपुर निवासी परशुराम कुंवर पिता स्व॰ बलदेव कुंवर जिसकी अनुज्ञप्ति संख्या 191/2008 है के द्वारा जनवितरण के दुकान मे उपल्ब्ध अंत्योदय योजना के अनाज को घटहो थाना अंतर्गत अरमौली गांव निवासी अनुज कुमार साह के हांथो एक क्विंटल अनाज जिसमे गेहूं शामिल है को सरकारी बोरा मे से पलटी कर प्लास्टिक के बोरा मे डालकर ले जा रहा था कि, स्थानीय ग्रामीणों ने व्यवसायी को कालाबाजारी से खरीदे गये गेहूं सहित पकड़ लिया, तथा स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी। स्थानीय उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के द्वारा उक्त मामले मे कांड संख्या 192/19 दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गये व्यवसायी को जेल भेज दिया, तथा फरार चल रहे जनवितरण के विक्रेता की गिरफ्तारी हेतु संभावित जगहों पर छापामारी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live