अपराध के खबरें

पीएम के आह्वान पर फिट इंडिया मुवमेंट का शुभारंभ



राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में प्रधानाचार्य डॉ. फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता एवं पी. टी. आई. यदुनाथ शरण यादव के निर्देशन में भारत सरकार, खेल मंत्रालय द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित "फिट इंडिया मुवमेंट" का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया जिसका सीधा प्रसारण महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने देखा और इसका लाभ उठाया । माननीय प्रधानमंत्री के "फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम"के शुभारंभ होने से पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस भी है जो हॉकी के जादूगर ध्यानचन्द के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है ।हमें नित्य दिन कुछ खेल कूद के लिए भी समय निकालना चाहिए जिससे कि हम स्वस्थ रहेंगे। कार्यक्रम आरंभ से पूर्व एक झांकी भी निकाली गयी। इस कार्यक्रम में डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.प्रभात रंजन कर्ण , डॉ. जगदीश प्रसाद, निशिकांत जायसवाल, रजत शुभ्र दास, वैश्यंत्री, डॉ. हरिमोहन सिंह, डॉ.कुमारी सुषमा सरोज, डॉ. शहनाज आरा, डॉ. संजीव कुमार विद्यार्थी, जयनारायण सिंह, रंधीर कुमार, कुमार शेखर, राजकिशोर ठाकुर, लड्डन विशाल , फहद, ज्योति, कल्पना, रानी आदि शामिल हुए । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live