अपराध के खबरें

एलकेवीडी कॉलेज इकाई का प्रथम सम्मेलन संपन्न,17 सदस्यीय कमिटी गठित कर आंदोलन चलाने की घोषणा

राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 18 सितंबर 2019 ) । ताजपुर प्रखंड के एलकेवीडी कॉलेज परिसर में बुधवार को आइसा का कॉलेज इकाई का सम्मेलन कर शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता लड्डन अफरीदी ने की। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आइसा नियमित वर्ग संचालन करने, शैक्षणिक अराजकता दूर करने, कॉलेज में पढ़ाई के बेहतर वातावरण बनाने, लाइब्रेरी एवं लेबोरेट्री को सुदृढ़ करने, खाली पड़े तमाम शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर बहाली करने समेत छात्र हित के सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाती रही है।जिला सह सचिव जितेंद्र सहनी ने कहा कि ताजपुर कॉलेज के समस्या से यूनिवर्सिटी को भी अवगत करा दिया गया है। इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष फहद खां ने पूसा यूनिवर्सिटी में 28 सितंबर को आइसा के जिला सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनाने की अपील उपस्थित छात्र-छात्राओं से किया। 17 सदस्यीय कालेज ईकाई का चुनाव संपन्न हुआ। जावेद को अध्यक्ष, ईम्तेयाज को सचिव, अर्चना कुमारी को उपाध्यक्ष, रानी कुमारी को सह सचिव, जमशेद आलम को कोषाध्यक्ष एवं फहद खां, सुजीत कुमार, शाहीन सुतिया, अनील कुमार, राहूल कुमार,दुर्गानंद मिश्रा, अंजली कुमारी, चांदनी खातुन, हसीबा खातुन, रौशनी प्रवीण,शालिनी कुमारी, निशा कुमारी बतौर सदस्य चुनी गई। मो० आरिफ समेत अन्य उपस्थित वक्ताओं ने एक प्रस्ताव पारित कर नफरत की राजनीति एवं बच्चाचोर के नाम पर पीटाई-हत्या पर रोक लगाने की मांग प्रशासन एवं सरकार से करते हुए इसके खिलाफ समाज को आगे आने की अपील की गई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live