अपराध के खबरें

पुपरी को जिला बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है

रोहित कुमार सोनू

सीतामढ़ी :-जनता की चिर-परिचित मांग पुपरी जिला बने की चर्चा चारों तरफ हो रही है. क्षेत्र की जनता प्रत्येक नेताओं के जुबान से जिला बनाने में सहयोग करने की बात कही जाती है
पुपरी के तमाम संगठन पुपरी की ओर से सवाल उठाया जा रहा है कि पुपरी को जिला क्यों नहीं बनाया जा रहा है?उल्लेखनीय है वहां के लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि जब मात्र दो थाना वाले क्षेत्र शिवहर को जिला बनाया जाना सकता है तो उससे बड़े क्षेत्रफल, आबादी व महत्व वाले क्षेत्र पुपरी को अलग जिला क्यों नहीं बनाया जा सकता। अविलंब पुपरी को अलग जिला घोषित किया जाना चाहिए। पूरे नेपाल का प्रवेशद्वार, भौगोलिक, आर्थिक, व्यवसायिक, शैक्षिक, राजनीतिक व हर मामलों में जिले की हैसियत रखने वाला पुपरी अब तक महकमा ही है। इससे छोटे-छोटे व कम महत्व वाले शिवहर को जिला बना दिया गया और अब झंझारपुर को जिला बनाया जा रहा है। जबकि जिला का दर्जा पाने का सबसे पहला व अधिक हकदार पुपरी है। इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि पुपरी को भी अविलंब जिला घोषित करे अन्यथा पुपरी के लोग आंदोलन करने को बाध्य होगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live