अपराध के खबरें

बद्री गोयंका पर गोली चलाने वाले लोजपा नेता ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण


 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर ( मिथिला हिंदी न्यूज़ ) । समस्तीपुर जिले के स्क्रैप बद्री गोयनका समेत उनकी पत्नी और बेटी पर 6 सितंबर की रात्रि में घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले नामजद आरोपी लोजपा नेता रोहित कुमार उर्फ मंटू इसर ने बुधवार को समस्तीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है ।
बता दें कि जानकारी के अनुसार 6 सितंबर की रात्रि बद्री गोयनका के घर में घुसकर दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गोयनका परिवार के सहित तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था इस घटना के बाद बद्री गोयनका ने बयान दिया था कि लोजपा नेता आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रंगदारी मांग रहे थे । जिस से इनकार करने पर अंटू ईसर और उनके भाई हर्ष इसर ने घर में घुसकर सभी को गोली मार दी थी । जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी थी । पुलिस के तलाशी के दरमियान आज लोजपा नेता ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया इस दौरान आन टू हिसार ने मीडिया को बताया कि मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है पुलिस गिरफ्तारी की मंशा पहले ही रह गई और गोलीबारी के अभियुक्त पुलिस की मार से बच गए इसी को कहा गया है सियासत के शतरंज का चाल । समस्तीपुर के कार्यलय a to z से पब्लिस 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live