अपराध के खबरें

मुहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी चौक पर मुहर्रम पर्व के भद्देनजर विधि व्यवस्था की तैयारी का निरीक्षण जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार की संध्या में किया । इस निरीक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी के संग अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायरंजन , अंचलाधिकारी सरायरंजन एंव थाना प्रभारी मुसरीघरारी उपस्थित थे ।
   जिलाधिकारी ने मुसरीघरारी चौक पर मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले तजिया के रूट चार्ट का निरीक्षण किया । इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आज से ही क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराने का निर्देश दिया साथ ही डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया तथा इसकी निगरानी का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुसरीघरारी मुहर्रम अखाड़ा के सदस्यों से वार्तालाप किया। अखाड़ा सदस्यों ने मुसरीघरारी चौक पर प्रकाश की व्यवस्था , पीने की पानी की व्यवस्था के साथ ही यातायात को संचालित करने हेतू ड्राप गेट की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने इनलोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुऐ तत्क्षण अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आवश्यक निर्देश दिया । अनुमंडल पदाधिकारी सदर को यह भी निर्देश दिया गया कि यातायात के परिचालन को संचालित करने के लिए ड्राप गेट के स्थानों को चिन्हित कर इसकी पूर्व सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समर्पित करें ताकि इस सूचना का आवश्यक प्रचार प्रसार किया जा सके । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० ०२ दिनांक ०४ सितंबर १९ के माध्यम से वाट्सएप द्वारा सभी प्रेस को दिया गया । 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live