अपराध के खबरें

जिस दिन मिथिला के मुश्लिम चाह लेंगे ,उस दिन मिथिला राज्य बन जायेगा - डॉक्टर धनाकर ठाकुर


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के एम० आर० जनता कॉलेज महेशपट्टी उजियारपुर में मिथिला मुश्लिम मंच (अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद् की इकाई) का दूसरा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो० अमरुल्ला साहव ने की । उद्घाटन करते हुए डॉक्टर घनाकर ठाकुर ने कहा कि अब मिथिला राज्य बनने से कोई रोक नहीं सकता । जिस दिन मिथिला के मुसलमान चाह जाएंगे उस दिन मिथिला राज्य बन जाएगा । समारोह के विशिष्ठ अतिथि प्रो० पी० के० झा प्रेम ने कहा कि - मिथिला में रहने वाले सभी मैथिल है। सम्मानित अतिथि डॉक्टर नुरूल इस्लाम ने कहा कि हम पहले मैंथिल है, फिर मुस्लिम है। विशिष्ट अतिथि डाक्टर पी० एन० लाभ ने कहा की हमें राजनीतिक रूप से सजग होना होगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अमरूल्ला ने कहा कि हम अगली सम्मेलम दरभंगा में करेंगे। उक्त समारोह में मंच के अध्यक्ष डाक्टर राहत हुसैन ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवम पाग अवाम को माला से मिथिला के परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो० ओम कुमार सिंह , प्रो० शिब शंकर चौधरी , प्रो० राम बिलास महतो , प्रो० चन्द्रभूषण , प्रो० अमरनाथ ठाकुर, डॉक्टर राज कुमार , फुलेश्वर प्रसाद, महेंद्र यादव शैलेंद्र सिंह , नूर हसन , राम किशुन , विष्णु देव ठाकुर, धर्मेन्द्र ठाकुर, धनपति देवी, लक्ष्मी मालिक इत्यादि मौजूद थे। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live