अपराध के खबरें

रूक रूक कर बारिश से समस्तीपुर जिले की सड़क मार्ग झील में तब्दील


राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) मौसम एंव प्राकृतिक विडम्बना से लोग हो रहे है काफी परेशान। मौसम की ऐसी हरियाली आई की मानों समस्तीपुर शहर के काशीपुर, सोनवर्षा मार्ग, वीर कुंवर सिंह कालोनी सहित ताजपुर समस्तीपुर ताजपुर सड़क मार्ग सहित ताजपुर, पूसा मार्ग, भोला टाकिज चौक, मथुरापुर, बहादुरपुर एरिया झील में तब्दील हो गया है। इसी बीच कई स्थानीय लोगों ने कहां पानी बहुत है परंतु जाना जरूर है। आगे उन्होंने कहा की २००७ के बाद ऐसी बारिश हुई है और होने की संभावना है। सड़क की दैनिए स्थिति है कि काशीपुर केईईन्टर स्कूल रोड में पानी लगा होने का कारण कि नाले जाम से उल्टा नाले की का पानी सड़क पर आ रहा है और जरूरत मंद लोग इसी में अपना सफर कर रहे है । वहीं ताजपुर क्राइम संवाददाता के अनुसार प्रखंड के रहिमाबाद पंचायत के वार्ड - ०८ बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखडा की ओर जाने वाली सड़क मनरेगा और इस बारिश की भेंट चढ़ा, हॉस्पिटल चौक से नीम चौक, हास्पीटल चौक से कर्बला पोखर होते हुए एन. एच २८, नीम चौक से दरगाह होते हुए गांधी चौक एन एच २८ तक जबकि सुनील शास्त्री मार्ग सह फकीर मुहम्मद भेरोखडा होते हुए समस्तीपुर जाने वाली सड़क उपयुक्त सड़क का हाल है कि स्थानीय प्रशासन भी इस की सुध नहीं ले रही है। जिसके कारण बरसात के दिनों में जिलावासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं समस्तीपुर शहर नरक में तब्दील होकर रह गया है । 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live