अपराध के खबरें

कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय पूसा बिहार में अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया


राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कृषि अभियंत्रण के छात्र एंव छात्राओं के द्वारा स्वच्छता ही सेवा,२०१९ का नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक का कार्यक्रम भी संचालित किया गया


राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । डॉ० राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय पूसा में अभियंता दिवस का शुभारंभ अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण डॉ० अम्बरीश कुमार व अन्य विशिष्ट अतिथियों के संग कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में किया गया ।
 उक्त समारोह में डॉ० एस०पी०गुप्ता, स्टाफ सलाहकार कृषि अभियंत्रण सोसायटी के द्वारा आगुंतक अथितियों का स्वागत किया गया। उक्त समारोह को संवोधित करते हुए अम्बरीश कुमार अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण ने भारत रत्न मोक्षमुण्डम विश्वेश्वरैया के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अभियंता दिवस १९६७ से भारत रत्न मोक्षमुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर वृंदावन पार्क आदि भारत रत्न मोक्षमुण्डम विश्वेश्वरैया प्रमुख कृति थी। उन्होंने आगे बताया कि भोजन, जल एंव उर्जा की उपलव्धता में कृषि अभियंताओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर छात्रों के बीच एक वक्तृत्व कला की प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया । जिसमें कृषि अपशिष्ट प्रबंधन में कृषि अभियंताओं की भूमिका विषय पर कुल १० छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन कुमार , द्वितीय स्थान रिंकू कुमारी के साथ तृतीय स्थान आलोक कुमार ने प्राप्त किया।
  मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ० कृष्ण कुमार, अधिष्ठाता उधान एंव वानिकी , डॉ० आर० सी० राय, निदेशक कृषि व्यवसाय एंव ग्रामीण प्रबंधन , डॉ० एम० एस० कुण्डु, निदेशक प्रसार शिक्षा , डॉ० सोमनाथ राय चौधरी, अधिष्ठाता आधार विज्ञान एंव डॉ० ए० के० सिंह , निदेशक ईख अनुसंधान संस्थान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० कृष्ण कुमार के द्वारा अभियंता दिवस की महत्ता दिवस पर प्रकाश डाला । इसके साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया । मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित छात्र के साथ विश्वविद्यालय के अन्य अभियंता मौजूद थे । उक्त कार्यक्रम समारोह का मंच संचालन डॉ० आर० के० साहू एंव धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण ने किया । इस कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कृषि अभियंत्रण के छात्र एंव छात्राओं के द्वारा स्वच्छता ही सेवा,२०१९ का नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक का कार्यक्रम भी संचालित किया गया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live