अपराध के खबरें

घर में घुसकर अपराधियों का तांडव पति - पत्नी सहित १३ वर्षीय पुत्री को गोली मारी



निजी अस्पताल में जूझ रहे जीवन और मौत से

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर नगर थाना के महज पांच सौ मीटर दूर रेलवे के एक स्क्रैप व्यवसायी बद्री गोयनका एंव उनकी पत्नी सोनम गोयनका और पुत्री अदिति पर अपराधकर्मियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी । जिसमें बद्री गोयनका को गोली मार हत्या करने का प्रयास किया । वहीं इनके पत्नी को 5 गोली और बेटी को जांघ में एक गोली लगी है। यह घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग घर पर ही मौजूद थे।बाजार की दुकाने बन्द हो रही थी कि आधे दर्जन अपराधी स्टेशन रोड स्थित उनके घर पर पहुंचे और दरवाजा नॉक कर खुलवाया। बद्री गोयनका ने आवाज पहचान कर दरवाजा खोला ही था कि दो- तीन अपराधी घर मे घुस गए और पहले कुछ बातचीत की और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। परिवार के लोग इधर उधर भागने लगे फिर भी सभी को गोली मार दी गई। गोलीबारी की खबर आग की तरह फैल गई । गोलीबारी में घायल बद्री गोयनका सहित तीनों घायलों को खून से लथ पथ हालत में समस्तीपुर शहर के निजी अस्पताल के चिकित्सक आर.आर.झा के भर्ती कराया गया है। जहां दोनों पति पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किया है। गोलियों की तरतराहत सुनकर बाजार में अफरातफरी मच गई। जिस वक्त अपराधी अंधाधुन फायरिंग कर निकल भागे उस समय घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर रामबाबू चौक पर नगर पुलिस की गस्ती वाहन भी लगी हुई थी लेकिन सभी अपराधी भागने में सफल रहे।अपराधियो के इस दुस्साहस ने समस्तीपुर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।घटना से पूरे शहर के व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।गौरतलब है कि बद्री गोयनका के चचेरे भाई राजकुमार गोयनका पर भी करीब 5 साल पहले रात के ठीक इसी समय घर के बाहर गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई थी। उस घटना में स्क्रैप ठेका को लेकर वर्चस्व में ही हत्या की बात सामने आई थी। उस घटना में मृतक राजकुमार गोयनका की पत्नी ने कई अपराधियो के अलावे इसम़े बद्री गोयनका पर भी साजिश से हत्या कराने का आरोप भी लगाया था लेकिन बाद में कोर्ट ने बद्री गोयनका को बरी कर दिया था। आज की घटना के पीछे भी किसी पुरानी रंजिश को ही हमले की वजह बताया जा रहा है।पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अस्पताल में सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार , नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद , मुफ्फसिल थाना प्रभारी विक्रम आचार्य अपने दल बल के साथ घटनापरांत पहुंचे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live