अपराध के खबरें

०९ सदस्यीय फतेहपुर लोकल कमेटी के सचिव चुने गए मनोज कुमार सिंह



सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर होगा आंदोल - सुरेंद्र
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज  )
ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर डीह पंचायत में शनिवार को भाकपा माले का लोकल सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने किया तथा पर्यवेक्षण भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सम्मेलन को राजेंद्र सिंह, तुलिया देवी,राम प्रकाश सिंह, धनुषधारी सिंह, सुनीता देवी, मोतीलाल साह, चंपा देवी, अमित कुमार, अनील कुमार, अमित कुमार , हरिश्चंद्र सिंह, मंजू देवी, गीता देवी, पानो देवी समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।अंत में ०९ सदस्य लोकल कमेटी का चुनाव कराया गया। इसके सचिव मनोज कुमार सिंह चुने गए। बतौर सदस्य सोनिया देवी, अनीता देवी, सुखदेव प्रसाद सिंह,लाला प्रसाद सिंह, अजय शंकर, सुमित्रा देवी, राज किशोर सिंह,शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, चुने गए। सम्मेलन को बतौर पर्यवेक्षक संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत के अंदर मोसमाती, वृद्धावस्था,दिव्यांग पेंशन, कन्या विवाह योजना आदि दिलाने में विकास मित्र का सहयोग नहीं मिलता है। विकास कार्यो की अनदेखी की जा रही है। बगल में मोतीपुर सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।सब्जी मंडी में आज तक न बिजली है और न हीं एटीएम, बैंक, सुरक्षागार्ड, शौचालय, पेयजल आदि जबकि यहां करोड़ों रुपये का व्यवसाय प्रतिमाह होता है। यह किसान के खुशहाली का केंद्र है। इसके खिलाफ किसानों को संगठित कर बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि १५ सितंबर को ११ बजे से मोतीपुर खैनी गोदाम पर आहूत भाकपा माले के प्रखंड सम्मेलन में शरीक होकर सम्मेलन को सफल बनाएं। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live