अपराध के खबरें

मुहर्रम को लेकर हंगामेदार रही थाने में शांति समिति की बैठक

राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । ताजपुर आदर्श थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांतिपूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर शनिवार को शांतिसमिति की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में बीडीओ विनोद आनंद एवं एसडीओ ए0 के0 मंडल सदर, डीएसपी प्रीतिश कुमार,मुफ्फसिल इंस्पेक्टर कुमार क्रीति, ताजपुर थाना अध्यक्ष बिश्वजीत कुमार के साथ-साथ गांव के बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीण शामिल हुए। शांति समिति की बैठक में लोगों से मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की एवं विशेष जाति व धर्म को लेकर किसी भी तरह के टिका टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिए है। वही ताजपुर प्रभारी ने कहा कि कोई भी शरारती तत्वों खलल पैदा करने की कोशिश करें तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस खलल पैदा करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगी। किसी प्रकार की कोई भी खलल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वंही बैठक में एस डी ओ एके मंडल को पहुँचते ही हो डीजे बजाने की मांग लेकर हंगामा होने लगी और कुर्सी फेकने लगा। लोगो को आक्रोशित देख बैठक में उपस्थित पदाधिकारी मूकदर्शक बने देखते रहे। और विभिन्न अखाड़ा के लोग डीजे बजाने पर तुले हुए थे।हो हल्ला और हंगामे के कारण बैठक में मुहर्रम उपस्थित अधिकारियों द्वारा शांति पूर्ण मुहर्रम मनाने की अपील करते हुए बैठक सम्पन किया बैठक में एसडीओ एके मंडल सदर,डीएसपी प्रीतिश कुमार,मुफसिल इंस्पेक्टर कुमार क्रीति,बीडीओ बिनोद आनंद,मुखिया बिनोद राय,प्रमुख सुरेश राय(भपूर्व प्रमुख),जिला परिषद सह सीपीआई अंचल सचिव रामप्रीत पासवान,जवाहर साह,तवरेज आलम,मो मनौर,गिलमान अहमद,अबू नसर,मो0 सऊद,इंदल शर्मा,अरमान अली,केडी उपाध्याय,अब्दुल मालिक, ज्याउरुरहमान उर्फ हीरा जी, अखलेश राय,राजकुमार राय,राजकुमार पंडित, संजय सिंह,चौधरी सहनी(मुखिया) सहित दर्जनों ग्रामीण लोगों उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live