अपराध के खबरें

ग्राम सभा कार्यक्रम में पंचायत के विकास के सवालों पर आवाज उठाई गई

राजेश कुमार वर्मा/धर्मविजय गुप्ता

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज  ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड ग्राम पंचायत बसंतपुर रमणी के किसनपुर बैकुंठ गाँव में लालबिहारी साह के निवास स्थान पर अखिल भारतीय खेत एवं अन्य ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का ग्राम सभा पंचायत अध्यक्ष उमेश सहनी के अध्यक्षता मे एवं पंचायत सचिव रामसेवक साह के संचालन मे आयोजन किया गया इस ग्राम सभा कार्यक्रम में पंचायत के विकास के सवालों पर आवाज उठाई गई । जैसे मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजनाओं के तहत महादलितों, पिछड़ी जातियों के मुहानों व दरवाजों तक नल जल योजना के तहत पीने का स्वच्छ जल नसीब नही हो रहा है, खाद्य सुरक्षा उपभोक्ताओं को प्रति महीना जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं द्वारा प्रति महीने राशन केरोसिन नहीं वितरण करने, मनरेगा योजनाओं के तहत मजदूरों को काम नही मिलना, स्वच्छता भारत अभियान के तहत बनाये गये शौचालय निर्माण की गई को सरकार द्वारा मिलने वाली राशि मे बिचौलियों के माध्यम से घूस लेने के बाद ही बैंक खाता मे अनुदान की राशि को भेजा जाता है नही घूस देने वालों को आवेदन को पेंडिंग मे रख दिया जाता है और लाभार्थी से कहा जाता है आवेदन नहीं पहुंचा है । यह बात पूरे प्रखंड का मामला सामने मे आया है आदि विकास की गम्भीर सवाल सामने आई है इन तमाम सवालों को लेकर सितम्बर माह के अंत मे आंदोलन किया जाएगा इस ग्राम सभा को खेग्रामस पंचायत अध्यक्ष उमेश सहनी, पंचायत सचिव रामसेवक साह, लक्ष्मी दास, रामाशिष राम, सोने राम, देवानंद सहनी, उमेश राम अरहुल्लिया देवी आदि ने सभा को संबोधित किया ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live