अपराध के खबरें

मोबाइल वाणी के जरिए कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 अप्रैल,20 )। देश दुनिया के साथ-साथ बिहार में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए संघर्ष कर रहा है। कोविड 19 से बचाव को लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर से कई तरह की पहल की जा रही है। खासकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन के अनुपालन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। विभिन्न स्तरों से लोगों से अपील भी की जा रही है कि आमलोग लॉक डाउन का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें। इसी से कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बच सकते हैं। अभी भी सुदूर ग्रामीण इलाके एवं वंचित समाज में इसको लेकर जागरूकता की कमी देखी जा रही है। हालांकि जागरूकता को लेकर तरह-तरह के गतिविधियां एवं तरीके अपनाए जा रहे हैं। इस बीच चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई), बिहार बाल आवाज मंच, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर ने मोबाइल वाणी के जरिए शहरी क्षेत्रों के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। दरअसल मोबाइल वाणी में कोई भी व्यक्ति निर्धारित नंबर पर मिस्ड कॉल करने से उसे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। साथ ही मोबाइल वाणी से जिज्ञासावश जानकारी भी हासिल की जाती है। चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) के शरदिंदु बनर्जी एवं मंच के जिला संयोजक सह सचिव, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, सुरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि मोबाइल वाणी पर कोई भी व्यक्ति निर्धारित नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते है। जिस नंबर से मिस्ड कॉल किया जाएगा। उस नंबर पर एक कॉल आएगा। उसे रिसीव करने के बाद कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि मोबाईल वाणी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। कोई भी व्यक्ति  मोबाईल नम्बरों पर 9266066111, 9266652333, 9250300111  समय 08 बजे से10 बजे पूर्वाह्न, 03 बजे से 08 बजे अपराह्न तथा रात्रि 09 बजे से 10 बजे अपराह्न तक मिस्ड कॉल कर सकते है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live