अपराध के खबरें

सभी छात्र छात्राओं के रूम एवं हॉस्टल किराया सरकार के द्वारा की जाए भरपाई- सुनील !

आइसा जिला कमेटी समस्तीपुर ने आज राज्यव्यापी विरोध व धरना दिया !

समस्तीपुर वार्ता 


मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में रूम व होस्टल रेंट लेकर अध्ययन करने वाले छात्रों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए आइसा जिला कमेटी समस्तीपुर ने आज राज्यव्यापी विरोध व धरना के तहत लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए काशीपुर स्थित आइसा जिला सह- सचिव प्रीति राय व ताजपुर से जावेद अहमद ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर धरना दिया। इस अवसर पर आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि इस लॉकडाउन में छात्रों की आर्थिक बहुत ही दैनीय हो गई है। इसलिए हमने हॉस्टल, लॉज तथा किराए के मकान में रह रहे छात्रों का किराया लॉकडाउन अबधि तक माफ करने तथा किराया का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से करने की मांग पर आज राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत धरना दिये हैं विदित हो कि हमने इससे पहले भी उक्त मांग से संबंधित स्मार पत्र जिलाधिकारी को दिया है वहीं जिला सचिव व द्रख्शा जवी प्रशासन व सरकार से छात्र हितों का ध्यान करो, लॉक डाउन में रूम रेंट माफ करो की मांग की है। धरना में जमशेद अहमद, जानवी राय, श्वेता कुमारी इत्यादि शामिल रहे। इस आशय की जानकारी आइसा जिला सचिव समस्तीपुर सुनील कुमार ने प्रेस को दी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live