अपराध के खबरें

पिरामल फाउडेशन सीतामढ़ी द्वारा गाँव मे चलाया जा रहा सुरक्षित दादा -दादी,नाना -नानी कैम्पिंन प्रोग्राम

बादल राज


सीतामढ़ी, बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 17 मई 20) पीरामल फाउंडेशन सीतामढ़ी द्वारा गांवो में चलाया जा रहा सुरक्षित दादा-दादी,नाना- नानी कैम्पिंन कार्यक्रम।विदित है,की देश ही नही पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से गुजर रही है ।इस वैश्विक आपदा के कारण देश ही नहीं समस्त संसार मे लोकड़ाऊंन लगा हुआ हैं ताकि कोरोना जैसी महामारी से लोग बच सके।जानकारी के अनुसार कोरोना जो कि संक्रमक वायरस है वह सबसे पहले अटैक वृद्ध तथा बच्चों पर करती हैं। इसी बीच पिरामल फॉउंडेशन के द्वारा देश के लोगो के हित में दादा-दादी ,नाना-नानी कैम्पिंन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में पिरामल फॉउंडेशन के अनारसिग मेहता एवम निशा ने बताया की इस प्रोग्राम का उद्देश्य सभी लोगो को कॉल के माध्यम से घर के वृद्धो के जागरूक करना और उनका हाल-चाल,उसकी दैनिक गतिविधि,उसके कठिनाइयों को कम करने हेतु हर संभव प्रयास करना,ताकि देश मे कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट और घर के बुजुर्गों को ख्याल रखा जा सके ।वही इस प्रोग्राम को सफल बनाने हेतु वॉलिंटियर्स भी अहम भूमिका निभा रहे है। सुरक्षित दादा-दादी ,नानी -नानी कैम्पिंन प्रोग्राम में वॉलिंटियर्स सभी वृद्धो को कॉल कर समाचार पूछ रहे है।वही पिरामल फॉउंडेशन के वॉलिंटियर किशन कुमार चौरसिया ने बतलाया कि कॉल करते समय बहुत से कठिनाई को सामना करना पड़ता है क्योंकि लोग अपना पूर्ण रूप से सही-सही जानकारी देने में हिचकिचाहट करते रहते है।वही पिरामल फॉउंडेशन के निशा जी ,अनार सिंह मेहता ने प्रेस वार्ता में बतलाया कि पिछले रविवार की तरह इस रविवार को भी वॉलिंटियर्स सोशल नेट्स के माध्यम से मीटिंग हुई, ताकि पिरामल फॉउंडेशन के वॉलिंटियर्स को काम करते समय हुए विभिन्न कठिनाईयो पर तर्क-वितर्क किया गया ताकि पिरामल फॉउंडेशन के वॉलिंटियर्स को काम करने में कठिनाई न हो तथा अनरसिंह मेहता ने लोगो से अपील किये की लोग घरों में रहे लोकड़ाऊंन का पालन करे,तथा जरूरत के समय ही बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे ।इस कैम्पिंन प्रोग्राम के मीटिंग में अनार सिंह मेहता,निशा जी ,किशन चौरसिया,राहुल यादव ,राकेश कुमार सैनी,साक्षी मिश्रा,सौरव राम त्रिपाठी, सोंनी श्रीवास्तव,पक्शालिका सिंह,सपना शर्मा इत्यादि वॉलिंटियर्स मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live