अपराध के खबरें

जिसके अंदर प्रतिभा होती है, वह इंडस्ट्री में जगह बना पाता है : पूनम दुबे

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- भोजपुरी की टॉप ऐक्ट्रेस पूनम दुबे ने कहा है कि मार्केट वैल्यू हीरो हो या हिरोइन सबके लिए है लेकिन इसी कीमत पर जबकि उसके पार टैलेंट हो। वह खुद को साबित कर सके। पूनम का यह जवाब तब सामने आया है जब भोजपुरी इंडस्ट्री में यह बहस छिड़ी हुई है कि यहां पर हिरोइनों की कोई मार्केट वैल्यू नहीं है।फेसबुक पेज से अपने फैंस के साथ रूबरू पूनम दुबे से जब इस बहस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह तो बेहद की बचकानी बात है। कोई भी इंडस्ट्री का जानकार इस पर बहस ही नहीं करेगा। यह बहस का विषय है ही नहीं। जिसके अंदर प्रतिभा होती है, वह इंडस्ट्री में जगह बना पाता है और तभी उसकी मार्केट वैल्यू भी तय होती है। यह सब पर लागू है।वह आगे कहती हैं, यह बहस शुरू इसलिए होता है क्योंकि जिनके पास कुछ भी करने को नहीं या कहें कि जिन्हें कुछ आता नहीं है तो उन्हें उसी अनुरूप काम मिलता है और उसके पैसे मिलते हैं। ऐसे में आप उसके बाद चाहें तो इंडस्ट्री की टॉप हिरोइनों के खिलाफ भी वही माहौल बना दें। पर किसी के बनाने से क्या होता है। भोजपुरी इंडस्ट्री में जो लोग हैं, वे जानते हैं कि कौन किस मुकाम पर है।पूनम आगे कहती हैं, 'यहां तो सब सामने है। आपकी फिल्म आती है। दर्शक उसे कितना पसंद करता है। मार्केट वैल्यू तो वहीं से निर्धारित हो जाती है। ऐसा कोई स्टार नहीं है किसी भी इंडस्ट्री में जो लगातार फ्लाप फिल्में दें और उसका मार्केट वैल्यू भी बना रहे। ऐसे में मुझे लगता है कि यह बहस ही बेमानी है।''भोजपुरी में अभी खुश हूं'
पूनम दुबे ने आगे के प्रॉजेक्ट्स के बारे में पूछने पर कहा कि अभी तो कई फिल्में लाइन में हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद ही वह इस बारे में कुछ स्पष्ट बता पाएंगी। बॉलिवुड के सवाल पर पूनम ने कहा कि वहां से बेहतर ऑफऱ आया तभी जाऊंगी, वरना मैं फिलहाल भोजपुरी में अपने काम से खुश हूं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live