अपराध के खबरें

मोटर चालक युनियन ने लॉकडाउन से प्रभावित मोटर चालकों को बीमा गुजारा भत्ता, मुआवजा की मांग

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 

मोटर चालक यूनियन जयनगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक बाबा पोखर जयनगर के भिंडा पर मोटर चालक यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष मो0 सद्दाम के अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए मोटर चालक यूनियन जयनगर के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए चालकों के बीच जागरूकता करते हुए कहे कि लॉक डाउन के क्रम में मोटर चालक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मोटर चालक देश के सभी प्रकार के विकट परिस्थितियों में अपने जान जोखिम में डालकर सभी प्रकार के जरूरतमंद कार्य करते हैं।और सरकार उनसे सहयोग लेते हैं,और जान लेवा महामारी में भी मजबूती से भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है। लेकिन लॉक डाउन होने के कारण चालकों के जीविका पर हमला हो चुका है। जिसके कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। लेकिन सरकार का कहीं से भी ध्यान उन चालकों पर नहीं है, जो निंदनीय है हम इस बैठक के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं लॉक डाउन के दरमियान मरने वाले सभी चालकों के परिजनों को 20 लाख मुआवजा दे , और लॉक डाउन से प्रभावित सभी चालकों को ₹15000 गुजारा भत्ता ,बैंक से कर्ज पर लिए विभिन्न प्रकार के वाहन का किस्त माफ किया जाय, चालकों पर हो रहे पुलिस दवन पर रोक और सुरक्षा की गारंटी तथा सभी चालकों को सरकारी पैसे से 20 लाख का बीमा अभिलंब करने की मांग किया गया। और उक्त मांगों को लेकर आगामी 27 मई को धरना देने के निर्णय के साथ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा किए।इस बैठक में मो0 सद्दाम, मो0 इम्तियाज, राजेश्वर यादव ,वीरेंद्र महारा, मनोज शाह ,अनिल राय, मो0शमीम, मो0 शमामूल , मो0 भुल्ला, प्रदीप गोईत,मो0 नौशाद में मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live