अपराध के खबरें

समस्तीपुर में युवक की हत्या कर लाश को खालिसपुर चौर में फेंका !


समाचार प्रेषण तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है !

मोरवा/समस्तीपुर 

प्रखंड के हलई ओपी एवं सरायरंजन थाना क्षेत्र की सीमा पर अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर खालिसपुर चौर के एक धेचा के खेत में लाश को फेंक दिया। मृत युवक के सिर के पिछले भाग से निकल रहे खून को देखकर प्रतीत होता है कि पिछले भाग में अपराधियों ने गहरा प्रहार देकर युवक की कहीं अलग हत्या कर दी। इसके बाद इस सुनसान चौर में लाकर लाश को फेंक दिया। लगभग 36 वर्ष के अज्ञात मृत युवक का रंग सांवला है। कमर में नीले रंग की जांघिया एवं काली पैंट पहने हुए हैं।लाश के निकट उसकी प्लास्टिक की चप्पल पुराने सल्फास की डिब्बी, और पानी की एक खाली बोतल पाई गई है। युवक की पहचान के लिए जेब की तलाशी में केवल पन्नी में पैक तंबाकू मिला है। अपराधियों द्वारा किसी और जगह पर हत्या कर, इधर सुनसान चौर में लाश को रख देने के बाद, पुलिस एवं लोगों को भ्रमित करने के लिए उसके बगल में बहुत पुरानी सल्फास की भरी हुई डिब्बी रख दी।ताकि पहली नजर में यही लगे कि युवक ने यहां आकर सल्फास की गोली खाकर खुद मर गया है। मुसरीघरारी हाजीपुर एनएच 322 राजधानी रोड मुख्य सड़क से लगभग चार सौ मीटर पश्चिम धैंचा के खेत में रखी अज्ञात युवक की लाश को देखकर , आसपास खेती करने वाले किसानों द्वारा लोगों को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के साथ पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही हलई ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने एस आई प्रवीण सक्सेना एवं अन्य पुलिस बलों के साथ पहुंचकर अज्ञात युवक की लाश का निरीक्षण शुरू किया। लाश के निरीक्षण के दौरान सिर के पिछले भाग से खून निकला हुआ देखकर प्रतीत हुआ कि अपराधियों ने इस अज्ञात युवक के सिर के पिछले भाग में गहरा आघात कर युवक की कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद यहां पर फेंक दिया है। घटनास्थल सरायरंजन बताते हुए ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने सरायरंजन थाना अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी को सूचना दी। सरायरंजन पुलिस के द्वारा इसे कई घंटे तक हलई ओपी क्षेत्र बताया जाता रहा। सारंगपुर पश्चिमी के मुखिया बरेलाल सहनी, स्थानीय अमीन रामश्रेष्ठ लड़ाई, एवं खालिसपुर के खेत मालिक चंद्र सिंह द्वारा इसे सरायरंजन थाना क्षेत्र साबित किए जाने के बाद ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल हलई ओपी अध्यक्ष को सरायरंजन थाने के उपाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी को सुपुर्द कर दिया। सरायरंजन थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। इसके साथ ही अपराधियों द्वारा अज्ञात युवक की हत्या किए जाने के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है। समाचार प्रेषण तक लाश की पहचान नहीं हो पाई थी।
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live