अपराध के खबरें

सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के संभावित प्रत्याशी ओम कुमार सिंह का जोर शोर से प्रारंभ हुआ सघन जनसंपर्क अभियान

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा की संभावित प्रत्याशी ओम कुमार सिंह ने आज से सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जनसंपर्क अभियान की शुरुआत में उन्होंने बाबा हरिहर नाथ का दर्शन किया.तत्पश्चात
उत्कर्ष सेवा समिति के सदस्यों ने पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा से किया सम्मानित सोनपुर-- भाजपा नेता ओम कुमार सिंह के द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन उनके आवास पर बुधवार को किया गया। उत्कर्ष सेवा समिति संगठन के द्वारा पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ता, गरीब रक्षक आर्मी के नौजवानों ने कोरोना काल में अपने कर्तव्य को पालन करते हुए अपनी जिंदगी के दांव पर लगा कर क्षेत्र की समस्याओं ,स्वास्थ्य विभाग के हर खबरों को संग्रह कर कार्य करने वाले ऐसे कर्म योद्धा को उत्कर्ष सेवा समिति के द्वारा सोनपुर विधानसभा के भाजपा के भावी प्रत्याशी ओम कुमार सिंह व संगठन के अध्यक्ष संजय सिंह व सचिव अजय कुमार सिंह के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । सम्मानित सदस्यों में वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सिंह ,,नंदकिशोर शर्मा ,शंकर सिंह, अभय कुमार सिंह, संजीत कुमार ,विपिन कुमार ,गरीब रक्षक आर्मी के नौजवान प्रभात रंजन,यसवंत कुमार , घनश्याम तिवारी ,के साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में ओम कुमार सिंह ने कहा की कोरोना काल में अपनी जिंदगी के दाव पर लगाकर ऐसे सामाजिक कार्य करना, समाचार को संग्रह करना एक बड़ी कठिन समस्याएं थी जिन्होंने इस कोरोना काल में अपने कर्तव्य को बखूबी से पालन किया ऐसे क्रम योद्धाओं को सम्मान करना एक सामाजिक कार्यकर्ता का दायित्व बनता है और मैंने उस दायित्व को निर्वाह करने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं मेरा मानना है कि समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और सामाजिक समस्याओं का समाधान करना एक सामाजिक कार्यकर्ता का मूल उद्देश्य होता है उस उद्देश्य को पूरा करना मेरा धार्मिक ,समाजिक कर्तव्य बनता है जो हमने इन सभी लोगों को सम्मान देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live