मिथिला हिन्दी न्यूज :-मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक व राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि मढ़ौरा में जनता के जनसमर्थन के बल पर वे लगातार विधायक बनते आ रहे हैं मढ़ौरा के महान जनता ने उनके पिता को भी यहां से विधायक बनाया था वह लोगों के बीच रहते हैं लोगों की जन सेवा करते हैं कभी भी खुद को शासक नहीं सेवक समझते हैं सभी धर्मों सभी तबकों सभी जातियों के लोगों को एक साथ लेकर चलते हैं मढ़ौरा में विकास को लेकर कभी समझौता नहीं करते। गांव गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है सड़क बिजली पानी की समस्या का समाधान किया गया है साथ ही साथ कई सारी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन मढ़ौरा में हुआ है बड़े अस्पताल का निर्माण हो रहा है पॉलिटेक्निक कॉलेज बना है स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए भी प्रयासरत हैं।मौजूदा विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है वे अपना मुकाबला किसी से नहीं मानते जनतंत्र में जनता मालिक होती है जिसे चाहेगी वही विधायक बनेगा वह लोगों की सेवा करते आ रहे हैं पूरे क्षेत्र में कोई यह नहीं कह सकता कि विकास नहीं हुआ है जहां कहीं भी लोगों ने अपनी समस्याएं रखी व उसके निदान के लिए खड़े थे क्षेत्र के लोगों के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए भी वे आगे आते हैं मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस बाढ़ के विभीषिका के बीच भी उन्होंने जमकर काम किया है सामाजिक न्याय की सरकार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनाने के लिए वे मढ़ौरा के लोगों से जन समर्थन मांग रहे हैं उन्हें पूरा विश्वास है कि मढ़ौरा की महान जनता इस बार पुनः उन्हें मौका देगी तथा मढ़ौरा इतिहास रचने का काम करेगा एक सवाल के जवाब में जितेंद्र राय ने कहा कि वह सभी के विधायक हैं सभी लोगों को परस्पर समान भाव से देखते हैं किसी को अपना विरोधी भी नहीं मानते जब भी लोगों को कोई जरूरत होती है वह लोग उनसे मिलते हैं वे लोगों की हर संभव सहायता करते हैं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा राज्य सरकार लोगों को ठगने का काम की है जनादेश का अपमान करते आ रही है इस सरकार को अपने 15 साल का हिसाब देना चाहिए कि राज्य में कितने कल करखाने लगे कितनी फैक्ट्रियां बनी कितने लोगों को रोजगार मिला शिक्षा का स्तर सुधरा अस्पतालों की स्थिति कितनी सुधरी दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर यह सरकार सत्ता में आना चाहती है यह बिहार के लोगों के साथ छल करती है बिहार की जनता जान गई है कि बिहार का विकास तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही हो सकता है इसलिए इस बार मढ़ौरा ही नहीं पूरे बिहार में राजद और महा गठबंधन के दलों की लहर है तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी लोगों से जो वादे किए गए हैं बेरोजगारों को रोजगार देने का वह पूरा किया जाएगा 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।
No comments:
Post a comment