मिथिला हिन्दी न्यूज :-वरीय भाजपा नेता व अधिवक्ता तथा सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार ओम कुमार सिंह का चुनाव प्रचार अभियान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में जोर पकड़ने लगा है सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के इस्माइल रसेनचक मलखाचक डूंमरी नयागांव सीतलपुर इलाके में उन्होंने गांव गांव जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मुलाकात की उन्हें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए हो रहे कार्यों के बारे में बताया बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही भाजपा सरकार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सोनपुर उनका घर है वह सोनपुर के बेटा है सोनपुर के लोगों के सुख-दुख से वाकिफ हैं सदैव लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं पार्टी ने उन पर भरोसा जताया तो वे लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे इसी क्रम में कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओम कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया उनके साथ कई स्थानीय मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य भी शामिल थे।इस अवसर पर ओम कुमार सिंह ने कहा कि वे भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता है वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं संगठन ने उनको सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जो भी कार्य दिया पूरी ईमानदारी से करते आ रहे हैं पार्टी ने अगर इस बार उन्हें विधानसभा का टिकट थमाया तो वे रिकॉर्ड मतों से जीत कर विधानसभा पहुंचेंगे सोनपुर के ऐतिहासिक और गौरवशाली अतीत को वापस लौट आने के लिए जी जान लगा देंगे लोगों की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं टॉप लैंड जो समस्या है मेला क्षेत्र में जमीन खरीद बिक्री पर रोक लगा हुआ है वह उनकी प्राथमिकता सूची में है स्थानीय किसानों नौजवानों बेरोजगारों दुकानदार और सब की समस्याओं से अवगत हैं क्षेत्र के विकास को पहली प्राथमिकता देंगे जात धर्म से ऊपर उठकर सोनपुर का एक-एक मतदाता उनके लिए परिवार का सदस्य है

जोर पकड़ने लगा है सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में ओम कुमार सिंह का चुनाव प्रचार अभियान
Share This
Tags
# chunaw
Share This
About Mithla hindi news
chunaw
Tags
chunaw
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment