अपराध के खबरें

जिला निर्वाचन पदाधिकरी बिहार विधान सभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया गया

गोपाल कुमार 

 मधुबनीः आज दिनांक 09.10.2020 को जिला निर्वाचन पदाधिकरी -सह- जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जिला सभागार, मधुबनी में विधान सभा आम निर्वाचन 2020 से संबंधित एक प्रेंस कान्फ्रेसिंग आयोजित कि गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवम् प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत मधुबनी जिला के 04 विधान सभा क्षेत्रो क्रमशः 36-मधुबनी, 37-राजनगर, (अनुसूचित जाति) 38- झंझारपुर एवं 39- फुलपरास हेतु नाम निदेशन का प्रारंभ आज हो गया है।जिसकी अंतिम तिथि 16.10.20है।जबकि मतदान की तिथि 03.11.20 है।इसमें 36- मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, श्री अभिषेक रंजन, अनुमण्डलाधिकारी सदर, मधुबनी 37-राजनगर के निर्वाची पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार सिन्हा, भुमि सुधार समाहर्ता झंझारपुर, 38-झंझारपुर पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार चौधरी,अनुमण्डल पदाधिकारी झंझारपुर तथा 39-फुलपरास विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, श्री गणेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, फुलपरास है।। सभी प्रत्याशियो के नामांकन हेतु निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय को स्थल के रूप में चयनित किया गया है। इन चारो विधानसभा क्षेत्रो में कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 1905 है तथा कुल मतदाताओ की संख्या 1320248 जिसमे पुरूष मतदाताओ की संख्या 692469 तथा महिलाओ मतदाताओ की संख्या 627716 एवं ट्रासजैण्डर मतदाताओ की संख्या 63 है। इन मतदाताओ में दिव्यांग मतदाताओ की संख्या 20257 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि मतदान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल को ध्यान मे रखते हुए दो व्यक्तियो की नामांकन के समय अभ्यार्थी के साथ नामांकन कक्ष में आने की अनुमति दी गई तथा हाउस-टू-हाउस 5 व्यक्तियो को प्रचार हेतु अनुमति दी गयी तथा निर्वाचित पदाधिकारी के निर्वाचित कक्ष में 100 मीटर के दायरे में 2 वाहन की अनुमति नामंकन के दिन चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live