अपराध के खबरें

मौत को दावत दे रहा है,बिना गोलंबर कोल्ड स्टोरेज चौक

ताजपुर/संवाददाता


ताजपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच 28 मुसरीघरारी मुजफ्फरपुर पथ स्थित कोल्ड स्टोर चौक पर लगातार हो रही दुर्घटना की समस्या के समाधान को लेकर कई अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से नेशनल हाईवे अथॉरिटी से गोलंबर निर्माण की मांग को लेकर बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार पांडे और उनकी पूरी टीम विगत 2 जून को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था, इस दौरान श्री पांडे ने स्थानीय दुकानदारों से बात कर गोलंबर निर्माण के लिए लोगों की राय जानना चाहा । आगे श्री पांडे ने बताया कि सर्वे कर लोगों के ओपिनियन को भारत सरकार के पास भेज दिया जाएगा। सरकार से सहमति मिलने और सर्वे के बाद स्थानीय गोलंबर निर्माण कार्य कराया जाएगा ! इसके बावजूद आज तक गोलंबर का निर्माण नहीं कराया गया,लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के कारण कोल्ड स्टोर चौक को डेंजर जोन माना जाता है!आए दिन छोटी बड़ी अनेकों सड़क दुर्घटनाएं चौराहा पर होते रहती है अक्सर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग इस स्थल पर गोलंबर बनाने की मांग उठाती रही है, कई बार गोलंबर निर्माण को लेकर लोगों ने चौराहा को जाम भी किया है, लेकिन हर बार गोलंबर निर्माण के लिए लोगों को आश्वासन ही मिलता रहा है एवं सर्वे के बाद लोगों को गोलंबर निर्माण कार्य का लोग सपना देख रहा थे, इसके बावजूद भी गोलंबर का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है । वहीं कई स्थानीय दुकानदारों मानना है कि गुजरे 2017 में कोल्ड स्टोरेज चौक पर टाइल्स लदा वाहन पलटने के कारण कई नीबूझ राहगीर मौत के आगोश में समा चुके है। उस घटना को आज भी क्षेत्र के लोगों को याद है, गोलंबर बनाने को लेकर लोगों में आज तक निराशा छाई हुई है,स्थानीय दुकानदारों और लोगों का कहना है कि आगे देखना है कि सरकार द्वारा कब तक गोलंबर का निर्माण कार्य कराया जाता है,ताजपुर प्रखंड मुख्यालय के स्थित कोल्ड स्टोर चौक को जीणोद्धार किया जाता है!
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live