पताही के बड़ाशंकर पंचायत के पंचायत भवन में किसान संगोष्ठी का आयोजन किसान सलाहकार समिति आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिसोर कुमार के अध्यक्षता हुआ , किसान संगोष्टि का उद्घाटन आत्मा अध्यक्ष चंद्रकिसोर कुमार , मुखिया पती मुकेश सिह एवं एटीएम अंगद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया, बैठक में किसान सलाहकार सतीश झा ने किसानों को बेहतर खेती करने की जानकारी दिया , साथ ही एफपीओ एफआईजी के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, वही आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिसोर कुमार ने बताया कि कृषि इनपुट का लाभ किसनो को जनवरी माह के अंत तक दिया जाएगा, उन्होंने बताया की किसान बैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक उपज कर सकते है , बैठक में मुखिया पति मुकेश सिह , आत्मा अध्यक्ष चंद्रकिसोर कुमार ,एटीएम अंगद यादव , रामगोपाल , किसान सलाहकार सतीस कुमार, अतुल निधि , अतुल कुमार , विलास राम , अरविंद कुमार , एवं सैकड़ो किसान उपस्थित थे ।

बड़ाशंकर पंचायत में किसान सगोष्ठी का हुआ आयोजन
Share This
Tags
# knowledge
# mithila
Share This
About Mithla hindi news
mithila
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment