अपराध के खबरें

नवादा के वारिसलीगंज के पत्रकार ने दहेजमुक्त विवाह कर समाज को दिया संदेश


गुड्डू कुमार

वारिसलीगंज(नवादा): वारिसलीगंज नगर परिषद वार्ड 15 देवी स्थान उत्तर बाजार निवासी ओम प्रकाश मेहता परिवार ने अपने छोटे बेटे पत्रकार निर्भय कुमार का विवाह दहेज मुक्त किया है। निर्भय के बड़े भाई जॉर्नलिस्ट अभय कु0 रंजन 'गुड्डु' ने बताया दोनों तरफ के संपूर्ण विवाह का खर्च वर पक्ष परिवार ने वहन किया है। वधु पक्ष से दहेज नहीं लिया गया। निर्भय ने कहा वे समाज को दहेज मुक्त विवाह का संदेश देना चाहते हैं। निर्भय का विवाह लखीसराय झुलौना 'पनघरा' निवासी उमेश महतो परिवार की बेटी नीतू से हुआ है। नवविवाहित निर्भय अर्थशास्त्र से स्नाकोत्तर हैं।और नीतू ग्रैजुएट। वधु पक्ष से ना तो सामग्री ली गई और ना ही कोई धनराशि।ओम प्रकाश जी ने बताया कि नीतू कुमारी को बिना दहेज के बहू के रूप में स्वीकार कर समाज व अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश हुआ है।बिना दहेज विवाह करने पर प्रदेश महासचिव महिला वाहिनी जनता दल (यू),सन्नी कुशवाहा पटना बिहार सरकार की ओर से वर-वधु समेत उनके माता पिता को बधाई दी हैं।स्थानीय मोहिउद्दीनपुर मुखिया नागेंद्र राम,वार्ड 15 के पार्षद बबीता देवी की ओर से वर बधू एवं उनके परिवार को सम्मानित किया गया।बता दे की ओम प्रकाश जी के बड़े बेटे का भी दहेजमुक्त विवाह हुआ था। बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के साथ अखिल भारतिय युवा कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर विवाह में उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद अरुण कुमार ने कहा कि दहेज के कारण बच्चीयों को गर्भावस्था में ही मार दिया जाता है।समाज से अगर दहेजप्रथा समाप्त हो जाये तो महिलाओं पर अत्याचार होना स्वतः बंद हो जाएगा।उन्होंने कहा कि मै अपने पुत्र का भी विवाह दहेज मुक्त कराउंगा।साथ ही नोडल ऑफिसर राजेश किशन,अस्सिटेंट कमिश्नर (पी एफ)पंकज कुमार,कस्टम एक्साइज इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारीयों बताया कि इनलोगों ने कोरोना काल मे सारे नियमो का पालन कर एक बहुत ही नेक कार्य किया है जो कि सारे समाज को सिख लेने की जरूरत है।सभी माननीय लोगों ने ऑनलाइन असीम बधाइयां दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live