अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला के पटोरी अंचला अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है।

शाहपुर पटोरी ( मिथिला हिंदी न्यूज़)
 पटोरी के अंचलाधिकारी पर लगे रिश्वत का आरोप। दाखिल खारिज के  लिए  अंचलाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित व्यक्ति ने मांगा रिश्वत और न देने पर सेना के जवान के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर धमौन निवासी स्वर्गीय कपिल देव राय के पुत्र रवि कांत राय ने एक आवेदन लिखकर जिला अधिकारी समस्तीपुर सहित सभी पदाधिकारी को बताया है कि पटोरी के अंचलाधिकारी चंदन कुमार द्वारा कार्यलय पर उपस्थित व्यक्ति को कह कर दाखिल खारिज के नाम पर ₹5000 मंगा गया। नहीं देने पर अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़ित सैनिक ने आवेदन में लिखा है कि कार्यालय में उपस्थित व्यक्ति /कर्मचारी ने बताया कि आपको अंचल परिसर में ही आवास हैं वहां जा कर मिलना पड़ेगा। आवास पर पहुंचने के बाद उन्होंने लंबे समय से लंबित दाखिल खारिज का एप्रूवल करवाया । जिसके बाद कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि साहब बोले हैं ₹5000 देने को। पीड़ित जवान पैसा नहीं दिया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। वही पटोरी का अंचलाधिकारी चंदन कुमार कहते हैं सारा सरेआम आरोप बेबुनियाद है। इस मामले में क्या सही है क्या गलत है इसकी पुष्टि मिथिला हिंदी न्यूज़ नहीं करता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live