अपराध के खबरें

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राज्य के युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने

अनूप नारायण सिंह 

पटना। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के तारामंडल सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बिहार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने राज्य के युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा किसतत जीवन और विज्ञान में गहरा संबंध है. विज्ञान का उपयोग प्रकृति के नियमों के अनुरूप विवेकपूर्ण तरीके से किए जाने पर स्वस्थ एवं सतत जीवन की कल्पना की जा सकती है।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर इंदिरा गाँधी विज्ञान परिसर तारामंडल के सभागार में देश के महान वैज्ञानिक तथा विज्ञान के क्षेत्र में प्रकाश के प्रकीर्णन और रमण प्रभाव की खोज के लिए प्रथम नोबल पुरस्कार प्राप्त विजेता सर चन्द्रशेखर वेंकट रमण की स्मृति में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में राज्य के सभी 38 जिलों से आये जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के चयनित प्रथम स्थान प्राप्त प्रति जिला 02 मेधावी छात्र छात्राओं / शिक्षकों / अभिभावकों तथा स्थानीय शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया राज्य स्तरीय आयोजित आज के इस कार्यक्रम में जिला से आये हुए प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को प्रति छात्र रू0-1500/- की दर से नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया है, तथा जिला से आये सभी प्रथम स्थान प्राप्त दो-दो छात्रों द्वारा तारामंडल में प्रदर्शित मिनी प्रोजेक्ट / मॉडल में से दो प्रथम, दो द्वितीय एवं दो तृतीय कुल 06 छात्रों श्री प्रभात कुमार, अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर / श्री शिवम कुमार एवं श्री आर्यन कुमार, विद्या बिहार इन्स्टीच्यूट ऑफ टेकनोलोजी, पूर्णिया / श्री राजा कुमार केसरी एवं अंशु सिपेट, हाजीपुर / श्री भाष्कर झा, दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय को माननीय मंत्री, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा नकद राशि के अतिरिक्त लैपटॉप प्रदान किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रो० (डा० ) के०सी० सिन्हा, कुलपति, नालन्दा खुला विश्वविद्यालय, श्री लोकेश कुमार सिंह, सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, श्री संजीव कुमार, निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, प्रो० अरूण कुमार, अध्यक्ष साईन्स फॉर सोसाईटी, बिहार, तथा डा० अनन्त कुमार परियोजना निदेशक, बिहार काउन्सिल ऑन साईन्स एण्ड टेकनोलोजी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live