अपराध के खबरें

अब हेलमेट और सारे कागज होने पर भी कटेगा 2000 रुपए का चालान, जानें वजह

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाना अनिवार्य है। इसके साथ ही पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट पहनना जरूरी है। यह तो आप जानते ही होंगे कि हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हेलमेट पहनने पर भी आपका चालान कट सकता है? चौंकिए मत... दरअसल नए ट्रैफिक रूल के मुताबिक हेलमेट पहनने पर भी 2000 रुपये का चालान काटा जा सकता है। हेलमेट पहनने पर भी चालान क्यों कटेगा? आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।नये ट्रैफिक रूल के अनुसार, यदि दोपहिया वाहन चालक ने हेलमेट लगा रखा है और उसने हेलमेट की स्ट्रिप नहीं बांधना भी नियम के उल्लंघन में आता है। इस नियम को तोड़ने पर 194डी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पूरे 1000 रुपये का चालान किया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो एक हजार का ही चालान हुआ तो आपकों बता दें कि नए ट्रैफिक रूल के अनुसार, कोई भी घटिया क्वालिटी का हेलमेट पहनने पर भी आपका 1000 रुपये का चालान किया जा सकता है। इसलिए जब भी हेलमेट खरीदी तो पहले उसकी क्वालिटी जरूर चेक करें। हेलमेट पर बीआईएस रजिस्ट्रेशन मार्क होना चाहिए, जो कि आपके सिर को पूरी तरह प्रोटेक्ट करता हैै। नहीं तो 194डी एमवीए के तहत आपका चालान कट जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live